Connect with us

Flights

इस देश के 12 हवाई जहाजों की खरतूम एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ET ATL 1622023203 0

यूटोपिया से खबरें आ रही है कि वहाँ पर 12 विमानों की खरतुम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर खराब मौसम के होने की वजह से दृष्टि 800 मीटर तक सीमित हो गई थी।

Advertisement

6 घंटों के दौरान 12 यूटोपिया विमान की खरतुम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना अपनी तरह की पहली घटना है।

ET AOU 1622031669 0

सूडान की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूथोपिया एयरलाइन के विमान एशियाई और यूरोपीय देशों के एयरपोर्ट से अदीस अबाबा जा रहे थेET AOR 1624737625 0

कि रास्ते में मौसम के खराब हो जाने की वजह से उन्हें खरतुम एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

1181001 593351249

सूडान के नागरिक विभाग के प्रमुख इब्राहिम अदलान के द्वारा बताया गया है

Advertisement

कि खरतुम एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बेहद ही पेशेवर तरीके के साथ यूटोपिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है।

अदीस अबाबा एयरपोर्ट के खराब मौसम के बेहतर हो जाने तक यहाँ हर तरह की तकनीक और लॉजिस्टिक सुविधाएं दी जाती रहीं हैं।

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के हालात में खरतुम एयरपोर्ट हमेशा अदीस अबाबा एयरपोर्ट के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *