यूटोपिया से खबरें आ रही है कि वहाँ पर 12 विमानों की खरतुम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर खराब मौसम के होने की वजह से दृष्टि 800 मीटर तक सीमित हो गई थी।
6 घंटों के दौरान 12 यूटोपिया विमान की खरतुम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना अपनी तरह की पहली घटना है।
सूडान की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूथोपिया एयरलाइन के विमान एशियाई और यूरोपीय देशों के एयरपोर्ट से अदीस अबाबा जा रहे थे
कि रास्ते में मौसम के खराब हो जाने की वजह से उन्हें खरतुम एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
सूडान के नागरिक विभाग के प्रमुख इब्राहिम अदलान के द्वारा बताया गया है
कि खरतुम एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बेहद ही पेशेवर तरीके के साथ यूटोपिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई है।
अदीस अबाबा एयरपोर्ट के खराब मौसम के बेहतर हो जाने तक यहाँ हर तरह की तकनीक और लॉजिस्टिक सुविधाएं दी जाती रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि खराब मौसम के हालात में खरतुम एयरपोर्ट हमेशा अदीस अबाबा एयरपोर्ट के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है।