Connect with us

World

अब 6 महीने तक अमेरिका उठाएगी लेबनान की फौज और पुलिस का सारा खर्च

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 17T163211.219 e1676631754824

अमेरिका के द्वारा बुधवार को लेबनान की पुलिस फोर्स औऱ सेक्योरिटी फोर्स के वेतन का भुगतान करने के लिए 7 करोड़ 20 लाख डॉलर की सहायता का ऐलान किया गया है।

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की खबरों के मुताबिक संबंधित सहायता संयुक्त राष्ट्र के साथ साझेदारी कार्यक्रम के तहत दिया जाने वाला है। लेबनान की अर्थव्यवस्था पिछले 3 सालों से लगातार संकट में घिरी हुई है और गिरावट का शिका,र रही है। जिसके कारण फौजी बजट में काफी ज्यादा कमी आ चुकी है।

Advertisement

अमेरिका लेबनान की फौज का काफी सालों से सबसे बड़ा डोनर रहा है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के संस्थान यूएनडीपी के साथ अपनी तराह की पहली अमेरिकी सहायता की डिलीवरी के लिए शुरुआत की है।

यूएनडीपी और लेबनान में अमेरिका के दूतावास की तरफ से जारी किए गए संयुक्त सहायता के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत सात करोड़ 20 लाख डॉलर लेबनान के सिक्योरिटी फोर्स और इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों के वेतन के लिए दिया जाने वाला है।

कुछ बयानों के मुताबिक यूएनडीपी संबंधित राशि सेवा प्रदान करने वाले स्थानीय संस्थान के सहयोग से इसे वितरित करेगी।

Advertisement

इस प्रोग्राम के तहत हर फौजी भाई और पुलिस अधिकारी को अमेरिका के कानून के मुताबिक 100 डॉलर महीने के हिसाब से 6 महीने तक के लिए भुगतान किया जाएगा।

Advertisement