अमेरिका के द्वारा बुधवार को लेबनान की पुलिस फोर्स औऱ सेक्योरिटी फोर्स के वेतन का भुगतान करने के लिए 7 करोड़ 20 लाख डॉलर की सहायता का ऐलान किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएफपी की खबरों के मुताबिक संबंधित सहायता संयुक्त राष्ट्र के साथ साझेदारी कार्यक्रम के तहत दिया जाने वाला है। लेबनान की अर्थव्यवस्था पिछले 3 सालों से लगातार संकट में घिरी हुई है और गिरावट का शिका,र रही है। जिसके कारण फौजी बजट में काफी ज्यादा कमी आ चुकी है।
अमेरिका लेबनान की फौज का काफी सालों से सबसे बड़ा डोनर रहा है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के संस्थान यूएनडीपी के साथ अपनी तराह की पहली अमेरिकी सहायता की डिलीवरी के लिए शुरुआत की है।
यूएनडीपी और लेबनान में अमेरिका के दूतावास की तरफ से जारी किए गए संयुक्त सहायता के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत सात करोड़ 20 लाख डॉलर लेबनान के सिक्योरिटी फोर्स और इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों के वेतन के लिए दिया जाने वाला है।
कुछ बयानों के मुताबिक यूएनडीपी संबंधित राशि सेवा प्रदान करने वाले स्थानीय संस्थान के सहयोग से इसे वितरित करेगी।
इस प्रोग्राम के तहत हर फौजी भाई और पुलिस अधिकारी को अमेरिका के कानून के मुताबिक 100 डॉलर महीने के हिसाब से 6 महीने तक के लिए भुगतान किया जाएगा।