INDIA
भारत में लड़की से केवल बात कर लेने पर चर्मपंथीयों ने मुस्लिम लड़के को बाँस से पीटा
भारत के मध्य प्रदेश में रहने वाले एक मुसलमान छात्र को हिंदू लड़की के साथ बातचीत करने को लेकर लड़के के साथ बुरी तरह मा,रपी,ट किया गया और उसे हिंसा का निशाना बनाया गया।
भारत में अल्पसंख्याक पर हमला करने से जुड़े डाटा इकट्ठा करने वाले संस्थान हिंदुत्व समाज की तरफ से मुसलमा नोंजवान पर हिंसा करने की वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया गया है कि यह घटना खंडवा जिले में घटित हुई है।
हिंदुत्व वॉच की खबरों के मुताबिक मुसलमान नौजवान एक लड़की से किताबों से जुड़ी बात कर रहा था। जब के चरमपंथियों का एक ग्रुप इस लड़के को साइड में ले गया और उसे थप्पड़ मा,रने लगा इसके बाद वह लोग उस लड़के को बाँस से मा, रते चले गए।
अशोक नाम के नौजवान ने ट्विटर पर शेयर की वीडियो के साथ लिखा, हिंसा का निशाना बनाने वाला मुसलमान नौजवान कंप्यूटर साइंस मास्टर कर रहा है।
इस घटना से जुड़ी वीडियो वीडियो को शेयर करते हुए एसएन कॉलेज के छात्र सहवाज़ ने अपने गांव से संबंध रखने वाली सहपाठी छात्रा के साथ बातचीत कर रहे थे जबकि हिंदी जागरण मंच के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गए।
शहबाज पर मा,रपी,ट की घटना बताते हुए उन्होंने लिखा की इन लोगों ने शहबाज़ को मा,रने के बाद उसे धमकाया की कि
सी को इस घटना के बारे में ना बताए दूसरी तरफ लड़की और उसके परिवार पर दबाव डालकर उनसे इस संबंध में शेबाज़ के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री