भारत की कंपनियों को 1 सितंबर से नया किराया तय करने की छूट दे दी जाएगी. इस नए किराए में सरकार के तरफ से न्यूनतम और उच्चतम किरायों का लिमिट हटा दिया जाएगा.
भारत सरकार की तरफ से भारत के सभी फ्लाइट्स कम्पनियो को १ सितम्बर से टिकट का नया किराया तय करने की इजाजत दे दी गयी है जिसमे सरकर ने अपने तरफ से न्यूनतम और उच्चतम किरायों का लिमिट हटा दिया जाएगा.
अभी क्या लगा था लिमिट?
कोबिद काल से भारत सरकार ने सभी फ्लाइट्स कम्पनियो के लिए एक लिमिट तय किया था जिसमे वो किसी भी पैसंजर से न्यूनतम किराया और उच्चतम किराया से जो की सरकार द्वारा तय थी वो नहीं ले सकती भारत सरकार अब 31 अगस्त से इस लिमिट को हटा रही है.
सस्ता हो गया है एयर टरबाइन फ्यूल.
हवाई जहाज में में इस्तेमाल होने वाला एयर टरबाइन फ्यूल पहले के मुकाबले अब सस्ता हो चुका है और कंपनियों को लिमिट से बाहर निकलकर बेहतर किराया प्रस्तुत करने और प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर मूल्य तय करने कि अब आजादी होगी. जिस्का फायदा आम जनता को मिलेगा
क्या होगा आम नागरिकों को फायदा.
प्रतिस्पर्धा में टिकट बेचने और ज्यादा टिकट बुकिंग के लिए बेहतर रेट मुहैया कराने की छूट एयरलाइन कंपनियों को साथ ही साथ एयर टरबाइन फ्यूल के सस्ता होने की वजह से इस प्रतिस्पर्धा में न्यूनतम मूल्य और कम हो सकता है जिसके वजह से टिकट की बुकिंग सस्ती होगी और अग्रिम टिकट की बुकिंग और ज्यादा सस्ती हो जाएगी. जिससे किराया सस्ता होने की उम्मीद है