Connect with us

INDIA

सितम्बर 1 से भारत का Flights टिकट होगा सस्ता ,सरकार ने दे दिया भारी छूट ,तुरंत गिरेगा दाम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 08 12T150358.151

भारत की  कंपनियों को 1 सितंबर से नया किराया तय करने की छूट दे दी जाएगी. इस नए किराए में सरकार के तरफ से न्यूनतम और उच्चतम किरायों का लिमिट हटा दिया जाएगा.

Screenshot 2022 08 11 at 7.52.43 AM

भारत सरकार की तरफ से भारत के सभी फ्लाइट्स कम्पनियो को १ सितम्बर से टिकट का नया किराया तय करने की इजाजत दे दी गयी है जिसमे सरकर ने अपने तरफ से न्यूनतम और उच्चतम किरायों का लिमिट हटा दिया जाएगा.

Advertisement

अभी क्या लगा था लिमिट?

plane 1

कोबिद काल से भारत सरकार ने सभी फ्लाइट्स कम्पनियो के लिए एक लिमिट तय किया था जिसमे वो किसी भी पैसंजर से न्यूनतम किराया और उच्चतम किराया से जो की सरकार द्वारा तय थी वो नहीं ले सकती भारत सरकार अब 31 अगस्त से इस लिमिट को हटा रही है.

IMG 20211126 185707

सस्ता हो गया है एयर टरबाइन फ्यूल.

Advertisement

हवाई जहाज में में इस्तेमाल होने वाला एयर टरबाइन फ्यूल पहले के मुकाबले अब सस्ता हो चुका है और कंपनियों को लिमिट से बाहर निकलकर बेहतर किराया प्रस्तुत करने और प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर मूल्य तय करने कि अब आजादी होगी. जिस्का फायदा आम जनता को मिलेगा

dc Cover qjftk6s5b08c0437ev79r0pno1 20170428192651.Medi

क्या होगा आम नागरिकों को फायदा.

प्रतिस्पर्धा में टिकट बेचने और ज्यादा टिकट बुकिंग के लिए बेहतर रेट मुहैया कराने की छूट एयरलाइन कंपनियों को साथ ही साथ एयर टरबाइन फ्यूल के सस्ता होने की वजह से इस प्रतिस्पर्धा में न्यूनतम मूल्य और कम हो सकता है जिसके वजह से टिकट की बुकिंग सस्ती होगी और अग्रिम टिकट की बुकिंग और ज्यादा सस्ती हो जाएगी. जिससे किराया सस्ता होने की उम्मीद है

Advertisement