Abu Dhabi
अबू धाबी में प्रवेश पाने के लिए ग्रीन पास और ईडीई की पाबंदी हुई खत्म
अबू धाबी में इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा अमीरात के रियासतों से अबु धाबी में प्रवेश करने के लिए निर्धारित किए गए ग्रीन ट्राफिक पास और ईडीई एग्जामिनेशन की पाबंदी को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फैसले पर अमल करते हुए सोमवार से लागू कर दिया जाएगा।
खयाल रहे कि अबू धाबी में कोरोनावायरस पर कंट्रोल करने के लिए फेस सकैनिंग टेक्नोलॉजी ( ईडीई ) इस्तेमाल किया जा रहा है।
बयान में बताया गया है कि अबू धाबी के सभी पब्लिक प्लेस के लिए ग्रीन पास सिस्टम को प्रभावी कर दिया जाएगा।
इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के बयान में बताया गया है कि यह कदम अबू धाबी में कोरोना महामारी पर कंट्रोल को लेकर अच्छे इशारों को मद्देनजर रखते हुए किया गया है।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री