फ्रांस चुनाव के दौरान ड्यूटी पर महिला अधिकारी ने पहना हिजाब तो से उसे बेइज़्ज़त करके बाहर निकाल दिया
खबर मिली है कि बीते रविवार फ्रांस में चल रहे क्षेत्रीय चुनाव के दौरान एक महिला अधिकारी जिसने ड्यूटी के दौरान हेडस्कार्फ़ यानी कि हिजाब पहना हुआ था उसे हिजाब पहनने की बात को लेकर उसके पद से निकाल दिया गया है।
यूरोपियन इकोलॉजी द ग्रीन्स पार्टी की मुस्लिम म्युनिसिपालिटी काउंसिल रचीदा कबुरी को पैरिस इले डी फ्रांस क्षेत्र में विटरी सुर सिन में वैल डी डिपार्टमेंट के पहले दौर के चुनाव होने के दौरान वोटिंग सेन्टर का का प्रमुख नियुक्त किया गया था। लेकिन जब वह ड्यूटी पर पहुंची तो इन्होंने हिज़ाब पहना हुआ था
Advertisement
इसकी शिकायत की गई और इसके बाद उनको मतदान केंद्र से ही हटा दिया गया मात्र हिजाब पहनने की बात वहाँ के लोगों को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने मतदान केंद्र में महिला अधिकारी का रहना सही नहीं समझा।
वही कार्यालय द्वारा अपने बयान में कहा गया कि फ्रांस के चुनाव के कानून के मुताबिक मतदान मतदान केंद्र के प्रमुख तटस्थता के सिद्धांत के अधीन होते हैं और वह यह इसलिए क्योंकि वे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस कारण से ही कबूली को उनके पद से हटाकर निचले पद पर नियुक्त कर दिया गया है।
कबूली ने बयान देते हुए कहा की खुद के साथ अन्याय होते हुए वह महसूस करती हैं और अन्य लोगों के साथ भी है गलत व्यवहार होते हुए आए दिन देखती हैं।