Connect with us

UAE

खाड़ी बच्ची पर हाथ उठाने पर भारतीय महिला को खाड़ी वासियों ने दिया ऐसा दण्ड

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 20T123723.021

यूनाइटेड अरब अमीरात में दुबई की अदालत के द्वारा 1 साल की छोटी सी बच्ची को हिंसा करने पर इल्ज़ाम के साबित हो जाने बाद घरेलू काम करने वाली एक भारतीय प्रवासी महिला को 1 महीने के लिए कैद की सजा सुनाई गई है

इसी के साथ उसे देश से बाहर निकालने का निर्देश भी जारी कर दिया गया।

Advertisement

अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के पिता द्वारा अदालत में घरेलू नौकरानी को पर हिंसा करने का इल्जाम लगाया गया था और बच्ची के पिता ने सबूत के तौर पर अपने घर में लगाए गए कैमरे की फुटेज को अदालत में पेश किया था।

जिससे यह साबित हो गया था कि घरेलू कर्मचारी महिला बच्चे के साथ बुरा व्यवहार किया करती थी।

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा घर में काम करने वाली भारतीय प्रवासी महिला को ऐसा बुरा काम करने के इल्ज़ाम में अदालत के हवाले कर दिया गया महिला को कानून 2016 के तहत कड़ी सजा देने की मांग की गई थी।

Advertisement

खाड़ी बच्ची का पिता के द्वारा अदालत को यह बताया गया था कि घर में काम करने वाली नौकरानी ने दो बार बच्ची के सर पर अपनी पूरी ताकत के साथ मुक्का मारा था,

नौकरानी को सीसी कैमरे के जरिए से मा’रते हुए देखा गया था।

नौकरानी के ऊपर जब यह सारे इल्जाम लगाए गए तो उसने हर बात से इंकार कर दिया और कहा कि उसने बच्चे को किसी भी तरह का कोई ज़ुल्म नहीं किया है बल्कि वह उसे अपनी गोद में लिटा कर इसके बाज़ू को थपथपा रही थी

Advertisement

उसे सुलाने के लिए कोशिश कर रही थी। नौकरानी ने कहा कि उसका कभी भी इरादा बच्ची को नुकसान पहुंचाना या उस पर ज़ुल्म करना नहीं था।

Advertisement