Connect with us

INDIA

खाड़ी देशो में भारतीय सामना का बॉयकाट शुरू ,कुवैत के सुपरमार्केट से हटाए गए भारतीय सामान , इस्लाम विरोधी बयान से है नारजगी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 08T155629.421

हाल ही के दिनों में पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पर भारत के जाने माने पार्टी के नेताओं ने कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी!

आपको बता दे की जैसे ही ये बात इस्लामिक देशों को पता लगी तो वहां पर बवाल मच गया और उन्होंने इन बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति और विरोध जाताना शुरू कर दिया मामला इस कदर तूल पकड़ गया था कि कई देशों ने भारतीय राजदूत को बुला

Advertisement

करके अपनी नाराजगी जाहिर की वही मामला तूल पकड़ते देखते ही बीजेपी सरकार ने अपने नेताओं को पार्टी से निलंबित और निष्कासित कर दिया था। नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित और

वही नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था मगर मामला अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा है । वही दूसरी तरफ अब एक और खबर अरब देश कुवैतसे आ रही है

55412416 403

जहा अब कुवैत में भारतीय सामानों का बहिष्कार शुरू हो गया है! कुवैत की एक सुपर मार्केट से वहां के मालिक ने खुद ही भारतीय उत्पादों को अपने सुपरमार्केट स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है!

Advertisement

इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसमें देखा जा सकता है कि वह अरबी अपने सुपरस्टार मार्केट से भारतीय

सभी सामानो को जो कुछ भारतीय उत्पादों को प्लास्टिक शीट से कवर कर दिया गया है । जिस पर अरबी भाषा में लिखा है कि हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है!images 16 300x169 1

सुपरमार्केट स्टोर के सीईनसीर अल मुतेरी ने बताया कि हम कुवैती मुस्लिमों के तौर पर पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के अपमान को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं! वही सुपर मार्केट मालिक ने

यह भी कहा है कि हम भारतीय उत्पादों के बड़े पैमाने पर बहिष्कार करने पर विचार कर रहे हैं! कुवैत ही नहीं बल्कि कई मुस्लिम देशों ने पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर की

Advertisement

images 15

गई टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है धीमे धीमे यह विरोध तेजी से खाड़ी देशो में फ़ैल रहा है वही

कई ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कई अरबी यह ट्वीट करते हुए देखे जा सकते हैं कि हमने अपने यहां से गैर मुस्लिम लोगों को निकाल दिया है! हालांकि उन

ट्वीट में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता मगर फिर भी हालात को देखते हुए निर्दोष भारतीय गैर मुस्लिम जो अरब देशों में जाकर काम कर रहे हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!

Advertisement