Connect with us

Trending

Lulu Group : लुलु ग्रुप के मालिक ने खरीदा 100 करोड़ में 4 पंखों वाला हेलीकॉप्टर, खासियत जान कर लोगो के मुँह से निकला वाह

Facebook Ad 1200x628 px 2022 08 29T165542.563

बीते कुछ समय से लुलु ग्रुप अपनी लोकप्रियता के लिए भारत में तेजी से मशहूर हो रहा है और इसी बीच लुलु ग्रुप एक और ऐसा काम कर दिया जिसके वजह से दुनिया भर में वो फिर से चर्चा में आगये है आपको बता दे की लुलु ग्रुप (Lulu Group) के मालिक चार पंखे वाला हेलीकॉप्टर खरीदा है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए हैं। इस लग्जरी हेलीकॉप्टर का नाम H 145 है।

3 10 1024x683 1

इस हेलीकाप्टर को दुनिया के बेहतरीन हेलीकॉप्टरों में गिना जाता है। लुलु ग्रुप के मालिक युसूफ अली का लग्जरी हेलीकॉप्टर बुधवार, 23 अगस्त को कोच्चि के हेलीपैड पर उतरा था

Advertisement

आपको बताते चलें कि यूसुफ अली से पहले इस हेलीकॉप्टर को आर पी ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक रवि पिल्लई भी खरीद चुके हैं। मार्च के महीने में उन्होंने इसे खरीदा था और इसी के साथ वो H145 को खरीदने वाले पहले उद्योगपति बने थे।

2 44

पूरे विश्व में है सिर्फ इतने H 145 हेलीकॉप्टर

आपको बता दे की इस हेलीकाप्टर को बेहद ही सुविधाजनक और सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गया है वह आधुनिकता के मामले में, तकनीकी के मामले में और सुरक्षा के मामले में बहुत ही शानदार है पर अब तक पूरी दुनिया में सिर्फ 1500 H 145 हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया गया है। जो सिंगल और डबल पायलट के साथ भी आता है। हेलीकॉप्टर में कुल 8 लोगों के बैठने की सुविधा है।

Advertisement

H145 हेलीकॉप्टर में बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलते है जो की साधारण में देखने को ही मिलता इतना ही नहीं इस हेलीकॉप्टर में कुल 4 पंखे दिए गए हैं। और इस हेलीकॉप्टर में उपयोग में लाए गए दो Safran HE Ariel 2C2 टर्बोशाफ्ट इंजन 785 kW की पॉवर(शक्ति) जेनरेट करते हैं। इसके अतिरिक्त H145 हेलिकॉप्टर समुद्र तल से 20000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है।ezgif.com gif maker 2022 08 29T165315.827

ये सुविधाएं भी मिलती हैं इसमें
H145 में इमरजेंसी फ्लॉट्स की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा इसमें कार्गो हुक्स, सर्चिंग लाइट्स और एडवांस केबिन भी है। इसे चिकित्सीय सुविधा की जरूरत पड़ने पर भी उपयोग में लाया जा सकता है। और इसे personal और बिजनेस के लिए यूज़ किया जा सकता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *