Connect with us

Trending

87000 रुपये किलो बाजार में मिल रहा गधी के दूध का पनीर, होली हो या बकरीद पनीर लेने की लगी रही है भीड़

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 02T181249.937

ऐसे तो हम रोज किसी न किसी अजीबो गरीब किस्सों पर रौशनी डालते आये है लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी पनीर के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे भारत में पनीर 300 से 500 रुपये किलो के बीच मिल जाती है, जो गाय या भैंस के दूध से बनाई जाती है, मगर गधी के दूध से बनी पनीर की कीमत जानकर आप के होश उड़ जायँगे ।

Advertisement

अगर अभी हाल का रेट बतया जाये ११ सौ डॉलर जो की तक़रीब 87 हजार रूपये प्रति किलो है

donkey3 1654083111

इतना रेट सुनकर लग रहा होगा कि इतनी महंगी पनीर कोई खता भी होगा ? लेकिन इसको खरीदने वालों की लाइन लगी रहती है। एक न्यूज़ मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक सर्बिया में जसाविका स्पेशल नेचर रिजर्व स्थित है।

donkey2 1654083082

वहां पर गधी के दूध से पनीर बनाया जाता है। जिसकी कीमत 880 GBP यानी 1130 डॉलर है। अभी भी इस पनीर की कीमत मार्केट में लगातार बढ़ती जा रही है।donkey4 1654083149

पनीर बनाना आसान नहीं

Advertisement

वैसे गधी के दूध से पनीर बनाना आसान नहीं है क्योंकि इसमें जमावट के लिए पर्याप्त कैसिइन नहीं होता है।
हालांकि उत्तरी साइबेरिया के कुछ लोगों के पास इसका गुप्त नुस्खा है , जो पुरानी तकनीकी का इस्तेमाल का दूध को गाढ़ा करते हैं, फिर उससे पनीर बनाते हैं। 1 किलो पनीर बनाने के लिए करीब 25 लीटर दूध की जरूरत पड़ती है, जिस वजह से ये ज्यादा महंगा है।

आपको बता दे की 2012 में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के द्वारा इस पनीर के इस्तेमाल की खबर आई थी। जिसके बाद से इस पनीर की चर्चा दुनियाभर में होने लगी। हालांकि जोकोविच ने इन खबरों का सरे सर नकार दिया था

Advertisement