Kuwait
कामगारों के लिए कुवैत ने इस ईद-उल-अजहा पर 9 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया ,आइये अपने परिवार से मिलने
कुवैत सर्कार ने सभी सरकारी और प्रवासियों समेत सभी के लिए ईद-उल-अजहा के मौके पर बड़ा ऐलान किया है कुवैत में इस साल ईद-उल-अजहा के मौके पर सरकारी एजेंसियों, विभागों और मंत्रालयों में नौ दिन की छुट्टी होगी।
वही रविवार 10 जुलाई से गुरुवार 14 जुलाई तक अवकाश रहेगा। सरकारी दफ्तर से लेकर सभी कार्य अब 17 जुलाई को खुलेंगी।
कुवैती पत्रिका अल-अनबा के अनुसार, कुवैती कैबिनेट ने ईद अल-अधा के अवसर पर रविवार, 10 जुलाई से गुरुवार, 14 जुलाई तक छुट्टियां देने का फैसला किया है।
व्यावहारिक रूप से 9 दिन की छुट्टी। सार्वजनिक अवकाश का अंतिम दिन गुरुवार, 14 जुलाई है, जबकि शुक्रवार और शनिवार साप्ताहिक अवकाश हैं। प्रारंभ में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा।
वही प्राइवेट क्षेत्र में काम कर रहे कामगार और प्रवासी के लिए सीधे तौर पर कोई खबर नहीं आयी है लेकिन जल्द ही प्राइवेट कम्पनिया भी अपना अवकाश कली घोसणा कर देंगे ही
भारत से गए कामगार कुवैत से भारत आने के तयारी कर सकते है किन्तु उनको अपनी छूती सेपहले वापस पहुंचना भी होगा
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री