कुवैत सर्कार ने सभी सरकारी और प्रवासियों समेत सभी के लिए ईद-उल-अजहा के मौके पर बड़ा ऐलान किया है कुवैत में इस साल ईद-उल-अजहा के मौके पर सरकारी एजेंसियों, विभागों और मंत्रालयों में नौ दिन की छुट्टी होगी।
वही रविवार 10 जुलाई से गुरुवार 14 जुलाई तक अवकाश रहेगा। सरकारी दफ्तर से लेकर सभी कार्य अब 17 जुलाई को खुलेंगी।
कुवैती पत्रिका अल-अनबा के अनुसार, कुवैती कैबिनेट ने ईद अल-अधा के अवसर पर रविवार, 10 जुलाई से गुरुवार, 14 जुलाई तक छुट्टियां देने का फैसला किया है।
व्यावहारिक रूप से 9 दिन की छुट्टी। सार्वजनिक अवकाश का अंतिम दिन गुरुवार, 14 जुलाई है, जबकि शुक्रवार और शनिवार साप्ताहिक अवकाश हैं। प्रारंभ में शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा।
वही प्राइवेट क्षेत्र में काम कर रहे कामगार और प्रवासी के लिए सीधे तौर पर कोई खबर नहीं आयी है लेकिन जल्द ही प्राइवेट कम्पनिया भी अपना अवकाश कली घोसणा कर देंगे ही
भारत से गए कामगार कुवैत से भारत आने के तयारी कर सकते है किन्तु उनको अपनी छूती सेपहले वापस पहुंचना भी होगा