कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि देश में ओमि क्रोन के 12 नए मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रभावित लोग यूरोप देश से कुवैत पहुंचे थे।
कुवैत की न्यूज़ एजेंसी कूना की रिपोर्ट के मुताबिक ओमि’क्रोन के प्रभावित लोगों को हेल्थ आइसोलेशन में रख दिया गया था। इस वा’यर’स से बचने के लिए निर्धारित किए गए कदम उठाए गए हैं और महा’मा’ री के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए जो भी उपाय जरूरी थे उन्हें अपनाया गया है।
अल सनद के द्वारा बताया गया है कि विदेशों से आने वाले लोगों को होटल में क्वारन्टीन किया जा रहा है ताकि कुवैत के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी इस वाय’रस के प्रभाव से सुरक्षित रह सके। अल सनद के द्वारा चेतावनी दी गई है कि सभी लोग कोरो’ना वैक्सि’न की ख़ुराक पहली फुर्सत में ले ले और बूस्टर डोज़ को लेने में भी जरा भी देरी ना करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी कुवैत के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी को’रोनावाय’रस की नई लहर के खराब माहौल में वाय’रस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए सभी सावधानी के उपायों की पाबंदी सख्ती के साथ करें सभी लोग सामाजिक दूरी को बरकरार रखें मोसमी इनफ्लुएंजा वैक्सीन को भी जरूर से लगवा ले।
अल सनद ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि इन दिनों बेहद जरूरत की स्थिति में ही देश से बाहर जाएं सब की सुरक्षा को महा’मा’री से बचाने के लिए एहतियात रखना बेहद जरूरी है।