Connect with us

Kuwait

कुवैत में ओमी’क्रो’न के 12 एक्टिव मामलों की हुई पुष्टि, सरकार ने जारी किए निर्देश

newsarticle 290264 scaled 580x0 1

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि देश में ओमि क्रोन के 12 नए मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि प्रभावित लोग यूरोप देश से कुवैत पहुंचे थे।

 

Advertisement

flight ticket fare

कुवैत की न्यूज़ एजेंसी कूना की रिपोर्ट के मुताबिक ओमि’क्रोन के प्रभावित लोगों को हेल्थ आइसोलेशन में रख दिया गया था। इस वा’यर’स से बचने के लिए निर्धारित किए गए कदम उठाए गए हैं और महा’मा’ री के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए जो भी उपाय जरूरी थे उन्हें अपनाया गया है।

local4

अल सनद के द्वारा बताया गया है कि विदेशों से आने वाले लोगों को होटल में क्वारन्टीन किया जा रहा है ताकि कुवैत के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी इस वाय’रस के प्रभाव से सुरक्षित रह सके। अल सनद के द्वारा चेतावनी दी गई है कि सभी लोग कोरो’ना वैक्सि’न की ख़ुराक पहली फुर्सत में ले ले और बूस्टर डोज़ को लेने में भी जरा भी देरी ना करें।

ezgif.com gif maker 2021 12 30T110311.601

 

उन्होंने यह भी कहा कि सभी कुवैत के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी को’रोनावाय’रस की नई लहर के खराब माहौल में वाय’रस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए सभी सावधानी के उपायों की पाबंदी सख्ती के साथ करें सभी लोग सामाजिक दूरी को बरकरार रखें मोसमी इनफ्लुएंजा वैक्सीन को भी जरूर से लगवा ले।

 

Advertisement

अल सनद ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि इन दिनों बेहद जरूरत की स्थिति में ही देश से बाहर जाएं सब की सुरक्षा को महा’मा’री से बचाने के लिए एहतियात रखना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *