कुवैत के द्वारा बगदाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रॉ केट हम ले के बाद सिक्योरिटी चिंताओं को देखते हुए इराक के लिए उड़ानों को 1 हफ्ते के लिए निलंबित करने का ऐलान कर दिया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय हवाई कंपनी कुवैत एयरवेज के द्वारा एक बयान में बताया गया है कि इराक के लिए उड़ाने कुवैत के सिविल एविएशन अथॉरिटी के निर्देश पर मौजूदा स्थिति की वजह से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दी गई है।
सिर्फ इतना ही नही बल्कि इसके अलावा इराक अधिकारियों के द्वारा बगदाद एयरपोर्ट को निशाना बनाए जाने के बाद एक हमलावर को पकड़ने का दावा किया गया है हालांकि इस का विवरण अभी तक पेश नहीं किया गया है।
ख्याल रहे कि इराक के फौजी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिष्ठापन पर 6 रॉकेट गिरे हैं। जिस की वज़ह से वहां पर खड़े दो कमर्शियल विमान को नुकसान पहुंचा है।
हालांकि इसकी वजह से कोई भी मौत होने की बात को स्पष्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि दागे गए रॉकेट वेटिंग एरिया में खड़े राष्ट्रीय एयरलाइन इराक एयरवेज के विमान पर लगे है।