Connect with us

Saudi Arab

अरब फ़ैशन वीक में मिस यूनिवर्स और इस भारतीय अभिनेत्री ने रैंप पर बिखेरा जलवा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 16T112235.585

सऊदी अरब मेंस फैशन वीक का तीसरा एडिशन अपने समापन तक पहुंच चुका है। यह 3 दिनों का समारोह दुबई डिजाइन डिस्टिक में अरब फैशन काउंसिल की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया था

3045351 715230781

दुबई डिजाइन डिस्ट्रिक्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर खदीजा बस्ताकि के द्वारा अरब न्यूज़ को बताया गया है कि 2015 में दुबई डिजाइन वीक की शुरुआत की गई थी जिसके तहत डिजाइनर कम्युनिटी को बाकायदा यहाँ पर इकट्ठा किया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए अरब फैशन काउंसिल के साथ भागीदारी की गई है।

Advertisement

कोरोना वायरस की सुरक्षा पहल को देखते हुए अरब मेंस फैशन वीक 2012 का समारोह हमेशा की तरह आयोजित किया गया था जबकि पिछले समारोह ऑनलाइन फेसबुक पर दिखाया गया था।

इस 3 दिन के समारोह में 15 फैशन शो आयोजित किए गए हैं जिसमें अमीरात और सभी अरब डिज़ाइनर के साथ अमेरिका, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन के डिजाइनर परिधान भी दिखाए गए हैं।

1360086 1071493511

समारोह के भागीदारों में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर के द्वारा भी भागीदारी की गई है जिनमें फिलीपींस से अमाटो, लेबनान के इमरजेंसी रोम और ज़ैद शामिल थे।

Advertisement

khadija al bastaki d3

फिलीपींस के डिजाइनर और फैशन हाउस अमाटो के संस्थापक फिरने वन ने “अंबेश” के नाम से अपने परिधान कलेक्शन दिखाया है। फैशन शो में बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स प्रगुआ 2021 नादिया फेरिरा और मिस यूनिवर्स कोलंबिया 2020 लारा अल स्कवागा के अलावा अन्य द्वारा रैंप पर मॉडलिंग की मॉडलिंग की गई है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *