सऊदी अरब मेंस फैशन वीक का तीसरा एडिशन अपने समापन तक पहुंच चुका है। यह 3 दिनों का समारोह दुबई डिजाइन डिस्टिक में अरब फैशन काउंसिल की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया था
दुबई डिजाइन डिस्ट्रिक्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर खदीजा बस्ताकि के द्वारा अरब न्यूज़ को बताया गया है कि 2015 में दुबई डिजाइन वीक की शुरुआत की गई थी जिसके तहत डिजाइनर कम्युनिटी को बाकायदा यहाँ पर इकट्ठा किया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए अरब फैशन काउंसिल के साथ भागीदारी की गई है।
कोरोना वायरस की सुरक्षा पहल को देखते हुए अरब मेंस फैशन वीक 2012 का समारोह हमेशा की तरह आयोजित किया गया था जबकि पिछले समारोह ऑनलाइन फेसबुक पर दिखाया गया था।
इस 3 दिन के समारोह में 15 फैशन शो आयोजित किए गए हैं जिसमें अमीरात और सभी अरब डिज़ाइनर के साथ अमेरिका, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन के डिजाइनर परिधान भी दिखाए गए हैं।
समारोह के भागीदारों में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर के द्वारा भी भागीदारी की गई है जिनमें फिलीपींस से अमाटो, लेबनान के इमरजेंसी रोम और ज़ैद शामिल थे।
फिलीपींस के डिजाइनर और फैशन हाउस अमाटो के संस्थापक फिरने वन ने “अंबेश” के नाम से अपने परिधान कलेक्शन दिखाया है। फैशन शो में बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स प्रगुआ 2021 नादिया फेरिरा और मिस यूनिवर्स कोलंबिया 2020 लारा अल स्कवागा के अलावा अन्य द्वारा रैंप पर मॉडलिंग की मॉडलिंग की गई है।