Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में सर्दी कितने दिनों औऱ बाकी रहेगी

656116 1876961538

सऊदी अरब के मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के प्रवक्ता हुसैन अल कहतानी ने बताया है कि सऊदी अरब में सर्दियों के मौसम के सिर्फ 50 दिन बाकी हैऔर फिर इसके बाद सर्दी खत्म हो जाएगी।

 

Advertisement

प्रवक्ता द्वारा रोटाना ख़लीजिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम के साथ बातचीत करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में अंतरिक्ष सिस्टम के मुताबिक 20 मार्च 2020 को सर्दी का मौसम खत्म हो जाएगा।

1359446 1618049210

दरअसल हुसैन अल कहतानी से पूछा गया था कि सोशल मीडिया पर सर्दियों के मौसम के खत्म होने के हवाले के विभिन्न दावे किए जा रहे हैं।

5372450654 cfb91c1c0a b

सऊदी अरब के मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि मौसम की जानकारी के मुताबिक आने वाले 10 या ज्यादा से ज्यादा 15 दिन बाकी है इससे ज़्यादा दिनों की उम्मीद नही की जा सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि इससे ज्यादा नहीं उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति को समझना और मौसम का अनुमान लगाना दोनों में बहुत फर्क होता है।

Advertisement

1360501 867413620

उन्होंने बताया कि मौसम संकेत और मौसम के अपेक्षा में बहुत फर्क होता है जलवायु की संकेत मौसम के बारे में एक सामान्य तौर पर अवलोकन होता है जबकि मौसम की अपेक्षा विभिन्न तथ्यों पर आधारित होता है जो कि आमतौर पर 95 प्रतिशत सटीक ही साबित होता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *