सऊदी अरब के मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के प्रवक्ता हुसैन अल कहतानी ने बताया है कि सऊदी अरब में सर्दियों के मौसम के सिर्फ 50 दिन बाकी हैऔर फिर इसके बाद सर्दी खत्म हो जाएगी।
प्रवक्ता द्वारा रोटाना ख़लीजिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम के साथ बातचीत करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में अंतरिक्ष सिस्टम के मुताबिक 20 मार्च 2020 को सर्दी का मौसम खत्म हो जाएगा।
दरअसल हुसैन अल कहतानी से पूछा गया था कि सोशल मीडिया पर सर्दियों के मौसम के खत्म होने के हवाले के विभिन्न दावे किए जा रहे हैं।
सऊदी अरब के मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि मौसम की जानकारी के मुताबिक आने वाले 10 या ज्यादा से ज्यादा 15 दिन बाकी है इससे ज़्यादा दिनों की उम्मीद नही की जा सकती है।उन्होंने यह भी कहा कि इससे ज्यादा नहीं उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति को समझना और मौसम का अनुमान लगाना दोनों में बहुत फर्क होता है।
उन्होंने बताया कि मौसम संकेत और मौसम के अपेक्षा में बहुत फर्क होता है जलवायु की संकेत मौसम के बारे में एक सामान्य तौर पर अवलोकन होता है जबकि मौसम की अपेक्षा विभिन्न तथ्यों पर आधारित होता है जो कि आमतौर पर 95 प्रतिशत सटीक ही साबित होता है।