सऊदी अरब में मंगलवार फरवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों और शॉपिंग मॉल में प्रवेश करने के लिए बू स्टर डोज़ के शर्त को लागू कर दिया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सभी संस्थानों में प्रवेश करने के लिए त्वक कल्लना एप्लीकेशन पर “मोहसिन” इम्यून का स्टेटस होना बेहद जरूरी है।
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि हमारे फैसले के मुताबिक हर वह व्यक्ति जिसने 8 महीने या फिर इससे पहले वै क्सीन की दूसरी ली हुई है।
عزيزي صاحب المنشأة .. لتتأكد من الحالة الصحية لمرتادي المنشأة على تطبيق #توكلنا
उसे त्वक कल्ल ना एप्लीकेशन पर इम्यून का स्टेटस बरकरार रखने के लिए बू स्टर डोज़ को अनिवार्य शर्त के तौर पर लगवाना ही पड़ेगा।
इससे पहले आंतरिक मंत्रालय के द्वारा ऐलान किया गया था कि मंगलवार फरवरी 2022 से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सरकारी और प्राइवेट संस्थान मनोरंजन केंद्र स्पोर्ट सेंटर, बाजार और मॉल में केवल कर्मचारियों और उपयोगकर्ताओं को जाने के लिए इजाजत हासिल हो सकेगी।
जिन लोगों ने बूस्ट र डोज लगवा ली होगी और त्व कक ल्लना एप्लीकेशन पर उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड इम्यून दिखाया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा भी बताया गया है कि फरवरी से भूमि समुद्री और रेलवे ट्रांसपोर्ट केवल उन्हीं लोगों को इस्तेमाल करने की इजाजत मिल सकेगी जिन लोगों का त्वककल्ना एप्लीकेशन पर स्टेटस इम्यून दिखेगा।