बेल्जियम की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी और ब्लॉगर एलेक्सिया तशबाएवा ने सऊदी अरब में रहते हुए बहुत अच्छा और सेफ महसूस किया जिसके चलते उन्होंने कहा की वो किसी और देश के मुकाबले सऊदी अरब में सुरक्षित महसूस करती है।
आगे बताते हुए कहा यहाँ की सुरक्षा उच्च कोटि की है और हर जगह पर सिक्योरिटी की पैने नजर है जिसके चलते मै एक डीएम निश्चिंत महसूस करती हु
ताशबाएवा ने वीडियो बनाते हुए कहा की “लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं यहां सऊदी अरब में सुरक्षित महसूस करती हूं और क्या मुझे यहां रहने से डर लगता है, और इसका जवाब है कि मैं डरती नहीं हूं और मैं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करती हूं।”
उन्होंने आगे बताते हुए कहा “मैं अमेरिका में रहती थी और मैं यूरोप में भी रही हु । हालाँकि, सऊदी अरब उन देशों में गिनती हु जिसे सबसे सुरक्षित देश मानती हु जहाँ मैं जब गयी हु मुझे जरा सा भी सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं हुआ है
आप बिना परेशान हुए सड़क पर चल सकते हैं, और आप अपना फोन कहीं छोड़ सकते हैं और यह वहीं रहेगा जहां कोई इसे छुए बिना है, ”उसने कहा।
उनकी इस पोस्ट के बाद उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया जिसके बाद लोगो ने इसे एक दुसरे से खूब शेयर किया और इसके साथ ही उन्होंने इसे लाइक्स भी दिए
वही हाल में हुए एक सर्वे अनुसार भी सऊदी अरब को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया था।