Connect with us

Saudi Arab

बेल्जियम की महिला टेनिस खिलाडी और ब्लॉगर ने दिया बयान कहा अमेरिका और यूरोप से जय्दा सुरक्षित सऊदी अरब

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 26T165758.570

बेल्जियम की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी और ब्लॉगर एलेक्सिया तशबाएवा ने सऊदी अरब में रहते हुए बहुत अच्छा और सेफ महसूस किया जिसके चलते उन्होंने कहा की वो किसी और देश के मुकाबले सऊदी अरब में सुरक्षित महसूस करती है।

आगे बताते हुए कहा यहाँ की सुरक्षा उच्च कोटि की है और हर जगह पर सिक्योरिटी की पैने नजर है जिसके चलते मै एक डीएम निश्चिंत महसूस करती हु

Advertisement

alexia5 1024x768 1

ताशबाएवा ने वीडियो बनाते हुए कहा की “लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं यहां सऊदी अरब में सुरक्षित महसूस करती हूं और क्या मुझे यहां रहने से डर लगता है, और इसका जवाब है कि मैं डरती नहीं हूं और मैं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करती हूं।”

1995107

उन्होंने आगे बताते हुए कहा “मैं अमेरिका में रहती थी और मैं यूरोप में भी रही हु । हालाँकि, सऊदी अरब उन देशों में गिनती हु जिसे सबसे सुरक्षित देश मानती हु जहाँ मैं जब गयी हु मुझे जरा सा भी सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं हुआ है

आप बिना परेशान हुए सड़क पर चल सकते हैं, और आप अपना फोन कहीं छोड़ सकते हैं और यह वहीं रहेगा जहां कोई इसे छुए बिना है, ”उसने कहा।

उनकी इस पोस्ट के बाद उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया जिसके बाद लोगो ने इसे एक दुसरे से खूब शेयर किया और इसके साथ ही उन्होंने इसे लाइक्स भी दिए

Advertisement

वही हाल में हुए एक सर्वे अनुसार भी सऊदी अरब को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया था।

 

Advertisement