Abu Dhabi
अबूधाबी में इन 10 ट्रैफिक उल्लंघनों पर 100 से 500 दिरहम का जुर्माना, ड्राइवर ध्यान दे
अबू धाबी ट्रांसपोर्ट सेंटर के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि अबू धाबी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में सबसे ज्यादा 10 उल्लंघनों को रिकॉर्ड किया गया है और अब तक 100 दिरहम से लेकर 5 दिरहम का जुर्माना लगाया जा चुका है।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट सेंटर के द्वारा सोशल मीडिया के अपने पेज पर जागरूकता अभियान के तहत उल्लंघनों की लिस्ट को जारी किया गया है। ट्रांसपोर्ट सेंटर का यह कहना है कि तीन उल्लंघन ऐसे हैं जिनमें 100 दिरहम तक का जुर्माना लगाया गया है।
ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी गाड़ी से ज्वलनशील पदार्थ निकलना, हथियार गाड़ी में रखना विकलांग लोगों के लिए आवंटित की गई जगहों पर गाड़ी को पार करना, या उनके लिए आवंटित की गई सीट किसी और की तरफ से इस्तेमाल करना।
यह 4 उल्लंघन ऐसे हैं जिनमें से किसी एक के चुनाव पर 100 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है। ट्रांसपोर्ट सेंटर के द्वारा बताया गया है कि चार उल्लंघन ऐसे हैं
जिनमें से किसी पर भी 200 दिरहम का जुर्माना लगाया जाएगा। गाड़ी में सिगरेट पीना, खाना पीना और चिंगम चबाना किराया ना देना और मोटरसाइकिल को बस में गलत तरीके से प्रवेश करना इन चार उल्लंघन पर किसी एक को करने पर 200 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है।
ट्रांसपोर्ट सेंटर के द्वारा बताया गया है कि 10 उल्लंघन में से तीन ऐसे होते हैं जिनमें से किसी एक को करने पर 500 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है। यात्री का दूसरे यात्री को बस टिकट बेचना या खरीदना जानबूझकर किसी यात्री को परेशान करना।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री