सऊदी अरब में दास्तान कहने की लोकप्रियता बढ़ गई है यही वजह है कि सऊदी फिल्म प्रोड्यूसर की रचनात्मक प्रतिभा को सराहा जा रहा है।
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के अनुसार देश की जद्दा में स्थापित अरबिया के मूवी थिएटर में सऊदी फिल्म प्रोड्यूसर की कलात्मक प्रतिभा की पहचान के लिए “दी आरडीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में सऊदी सिनेमा नाइट कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में रचनात्मक दिमाग की कोशिशों की सराहना करने के मकसद से सऊदी अरब में बनाई गई कई फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फेस्टिवल में फिल्म “कार्निवल सिटी” प्रदर्शन के लिए पेश की गई जिसकी कहानी एक कपल के आसपास घूमती हैं
इस कपल का नाम मसूद और सलमा है यह लोग एक यात्रा के लिए निकलते हैं जिसके दौरान उनके गाड़ी खराब हो जाती है और फिर मसूद मेकेनिक की तलाश में निकल पड़ता है जबकि उसकी बीवी रेगिस्तान में उसका इंतेज़ार करती रहती है। फिर दोनों एक दूसरे से जुदा हो जाते हैं और दोबारा भी मिलते हैं।
इस फ़िल्म के डायरेक्टर वाईल अबु मनसूर ने अरब न्युज़ को बताया कि हम लोगों पर अपने आइडिया को थोपना नहीं चाहते थे ना ही उन्हें एक अलग दृष्टिकोण से सोचने पर मजबूर करना चाहते थे बल्कि हम यह चाहते थे कि वह अपने तरीके से इस को समझ ले हम चीजों पर सवाल उठाना चाहते थे और हमने वही किया।