Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सिनेमा नाइट्स, फ़िल्म प्रोड्यूसर की कलात्मक प्रतिभा की पहचान

23782 SAU 12032017 Movie Theater Reuters 1513004285091

सऊदी अरब में दास्तान कहने की लोकप्रियता बढ़ गई है यही वजह है कि सऊदी फिल्म प्रोड्यूसर की रचनात्मक प्रतिभा को सराहा जा रहा है।

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के अनुसार देश की जद्दा में स्थापित अरबिया के मूवी थिएटर में सऊदी फिल्म प्रोड्यूसर की कलात्मक प्रतिभा की पहचान के लिए “दी आरडीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” में सऊदी सिनेमा नाइट कार्यक्रम को आयोजित किया गया है।

Advertisement

इस कार्यक्रम में रचनात्मक दिमाग की कोशिशों की सराहना करने के मकसद से सऊदी अरब में बनाई गई कई फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फेस्टिवल में फिल्म “कार्निवल सिटी” प्रदर्शन के लिए पेश की गई जिसकी कहानी एक कपल के आसपास घूमती हैं

 

इस कपल का नाम मसूद और सलमा है यह लोग एक यात्रा के लिए निकलते हैं जिसके दौरान उनके गाड़ी खराब हो जाती है और फिर मसूद मेकेनिक की तलाश में निकल पड़ता है जबकि उसकी बीवी रेगिस्तान में उसका इंतेज़ार करती रहती है। फिर दोनों एक दूसरे से जुदा हो जाते हैं और दोबारा भी मिलते हैं।

Advertisement

 

इस फ़िल्म के डायरेक्टर वाईल अबु मनसूर ने अरब न्युज़ को बताया कि हम लोगों पर अपने आइडिया को थोपना नहीं चाहते थे ना ही उन्हें एक अलग दृष्टिकोण से सोचने पर मजबूर करना चाहते थे बल्कि हम यह चाहते थे कि वह अपने तरीके से इस को समझ ले हम चीजों पर सवाल उठाना चाहते थे और हमने वही किया।

Advertisement