Connect with us

Yemen

हिंदुस्तान श्रीलंका पाकिस्तान मिस्र और यमन से सऊदी के लिए अपनी मोहब्बत ज़ाहिर करने दुनिया भर की मुस्लिम महिलाए हुई इकट्ठा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 07T182833.010

सऊदी अरब के फाउंडेशन डे को लेकर हिंदुस्तान श्रीलंका पाकिस्तान मिस्र और यमन से 20 महिला आर्टिस्ट ने एक नुमाईश में अलग-अलग कला के जरिए से देश के लिए अपने प्रेम व स्नेह को व्यक्त किया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह नुमाइश सऊदी अरब और उनकी नजर में सऊदी अरब सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया गया है।

 

सूचना मंत्रालय के पूर्व डायरेक्टर जनरल औऱ मक्का में कल्चर एंड आर्ट सोसायटी के डायरेक्टर मोहम्मद सबिह ने इस नुमाइश का उद्घाटन किया है।

Advertisement
art supplies jpg

Artist paintbrushes over palette with oil colors

इस नुमाईश ने बहुत सारे कलाकारों को अपनी तरफ आकर्षित किया है जो कि सऊदी अरब की विरासत को अपनी कलाकृतियों के जरिए से उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

इस खास मौके पर नुमाइश के जिम्मेदार मोना मोहम्मद ने सऊदी अरब से संबंध रखने के वास्तविकता के बारे में बात की इस समारोह का मकसद बयान किया।

1136726 370909242

उन्होंने बताया कि देश के फाउंडेशन डे के मौके पर अपनी कुशलता को व्यक्त करने के लिए सऊदी अरब सिटी फॉर आर्ट्स एंड कल्चर की तरफ से आयोजित किए जाने पर हमें बेहद फक्र महसूस हो रहा है।

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि अपने देश और घरो से दूर सऊदी अरब के लिए अपनी मोहब्बत और लगन देश के लिए एकजुटता को अपने कला के जरिए व्यक्त कर सकते हैं।

2988276 620026522

उन्होंने कहा कि हम सऊदी अरब और यहां के लोगों के बेहद शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें अपनी कल्पना और कला के जरिए से इस महान सर जमीन के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार करने का मौका दिया।

Advertisement

 

Advertisement