Connect with us

Yemen

अमेरिका: यमन में यु,द्ध को तूल देने वाले सदस्यों को जवाब देही करनी होगी

1384786 376253535

अमेरिका के विदेश मंत्री के द्वारा बताया गया है कि यमन में यु,द्ध को तूल देने वाले पक्ष जवाबदेह ठहराने के लिए अपने दोस्तों के साथ संपर्क में है।

 

Advertisement

उसके पहले अमेरिका के विदेश कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि वॉशिंगटन हौसि बागियों के हमलों से निपटने के सिलसिले में सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात की मदद का पाबंद है।

 

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री के द्वारा एक ट्वीट के जरिए से कहा गया था कि अमेरिका और खाड़ी देश और हौसि दहशत गर्दी की फंडिंग करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक दूसरे से संपर्क में हैं।

Advertisement

 

अमेरिका के विदेश मंत्री के द्वारा बताया गया है कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय के द्वारा हौसियों को फंड प्रदान करने, क्षेत्र नागरिकों और बुनियादी ढांचे को बाधित करने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क के सदस्यों पर पाबंदियां लगा दी गई है।

अमेरिका के विदेश मंत्री के द्वारा इस बात का संकेत किया गया है के हौसियों को फंड देने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क पर पाबंदियां खाड़ी दोस्तों के साथ संपर्क के बाद लगाई गई है।

Advertisement

 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के द्वारा आगे कहा गया है कि नागरिकों पर दहश,तगर्दी हम,लों के हवाले से हौसियों को जवाब देह ठहराने के लिए संसाधन उपलब्ध है।

Advertisement