दुनिया भर के खूबसूरत तरीन देशों में गिना जाने वाला यमन देश की हालत वर्तमान समय में काफी ज्यादा खस्ता हो चुकी है।
युद्ध की वजह से यमन जैसा खूबसूरत देश तहस-नहस हो चुका है इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी आज के समय में भी यमन देश में ऐसी बहुत सारी चीजें मौजूद हैं जो कि लोगों को बेहद आश्चर्य में डाल देती है।
लोगों को आश्चर्य में डाल देने वाले यमन जैसे खूबसूरत देश की खूबसूरत जग हों में से एक जगह अल हुतैब है यह जगह यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनक निदेशालय के हरज इलाके में मौजूद है।
यमन के खूबसूरत इलाके अल हुतैब की सबसे ज्यादा दिलचस्प और हैरान कर देने वाली बात यह है
कि अल हुतैब एक ऐसा गांव है जिस जगह पर बारिश कभी भी नहीं हुई है यानी की यह जगह आज तक सुखी ही रही है
यहां पर बारिश के कतरे कभी भी नहीं गिरे अल हुतैब पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बसा हुआ एक बेहद आकर्षक और खूबसूरत सा गांव है।
आपको बता दें कि यमन का al-hutaib गांव पृथ्वी की सतह से करीब 3,200 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
इस खूबसूरत जगह पर पर्यटक आना पसंद करते हैं। यहां पर वह शानदार नजारे का आनंद उठाते हैं।
गांव के आसपास का माहौल काफी गर्म है जबकि सर्दियों के मौसम में सुबह के वक्त यहां का माहौल बेहद ठंडा रहता है।
इस गांव में यमन समुदाय के लोग निवास करते हैं। पहाड़ों की ऊंचाई पर यमन के लोगों ने बेहद आकर्षक ढंग से खूबसूरत घर बनाए हैं।
आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस गांव में बारिश ना होने के पीछे का कारण क्या है।
दरअसल यह गांव पहाड़ों की चोटी पर इतनी ऊंचाई पर बसा हुआ है कि बादल इसके नीचे ही बनते हैं। बादलों से ऊपर गांव होने की वजह से यहां बारिश नहीं हो पाती है और बादल गांव से नीचे ही बरस जाते हैं।