Connect with us

Abu Dhabi

इन देशो से आने वाला कोई भी शख्स अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस पर युऐइ में चला सकता है गाडी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 15T160317.176

ड्राइविंग लाइसेंस जरूर रखें

संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चलाने से पहले कुछ जरूरी नियमों को जानना चाहिए ताकि बिना किसी परेशानी के सफर जारी रहे। और बिना किसी भी परेशानी के आप अपने काम को कर सके और यात्रा को सफल बना सके

Advertisement

ऐसे अक्सर दुबई भारत से लोग काम करने जाते है और वह जाकर गाडी चलना और अन्य कामो को कर के एक अच्छा आय प्राप्त करते है यूएई में वाहन चलाने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आपके पास वहां पर मान्यता प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस हो। यानी कि आपके पास UAE ड्राइवर लाइसेंस या अगर टूरिस्ट हैं तो इंटरनेशनल ड्राइवर ’स लाइसेंस होना ही चाहिए। यानी कि वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है। UAE traffic law के आर्टिकल 51 के मुताबिक बिना लाइसेंस वाले को तीन महीने जेल और Dh5,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

जेल और जुर्माना तय

अगर किसी भी प्रकार से आप ने दुबई युऐ इ में कोई भी नियम को तोड़ो तो जुर्माने के साथ साथ देश निकला भी होसकता है इसके अलावा अगर आप अपने दोस्त का वाहन ड्राइव कर रहे हैं तो Federal Penal Code के Article 394 के मुताबिक उसकी अनुमति होनी चाहिए वरना उसपर एक साल जेल और Dh10,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Advertisement

इसके अलावा कुछ चुनिंदा के सभी नागरिकों को छूट दी गई है कि वह अपने देश का ड्राइविंग लाइसेंस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि :

सभी GCC नेशंस

ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रिया बेल्जियम स्पेन जर्मनी फ्रांस होन्ग कोंग ग्रीस स्विट्ज़रलैंड नॉर्वे डेनमार्क स्वीडन रोमानिया पोलैंड फ़िनलैंड पुर्तगाल कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स साउथ कोरिया सिंगापुर जापान नई ज़ीलैण्ड साउथ अफ्रीका

Advertisement