Connect with us

Abu Dhabi

19 जुलाई से अरब देश में लॉकडाउन लागू करने का आदेश हुआ जारी,इन देश में काम पर जाने वाले फ्लाइट्स बुकिंग करा ले रद्द

emiratesflydubai 1

यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में 19 जुलाई से लॉकडाउन को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है।

अबू धाबी में 19 जुलाई रात के 12:00 बजे के बाद से सुबह 5:00 बजे तक लोकडाउन जारी रहेगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के वक़्त के दौरान अबु धाबी में सैनिटाइजर के साथ सफाई की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पाबन्दी लगी रहेगी।

Advertisement

अबू धाबी में ऐलान करते हुए कहा गया है कि देश की जनता इस दौरान दवा या फिर ज़रूरी समान को लाने के लिए ही घर से बाहर निकल सकते हैं इसके अलावा किसी भी और स्थिति में उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाज़त नही मिल सकेगी।

Advertisement

उनके बयान के मुताबिक़ यहाँ पर रहने वाले निवासी से कहा गया है कि लोकडाउन के वक़्त में अबु धाबी के अन्दर किसी भी तरह की आवाजाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

1172061 749252542

ऐसे में बहुत ज़रूरी काम के लिए बाहर निकलने की स्थिति में पहले परमिट हासिल करे।

याद रहे कि गुरुवार तक से यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना वायरस के 6 लाख 56 हज़ार 354 मामलों और एक हज़ार 885 मौत हो चुकी है।

Advertisement