पुरे विश्व भर में स्विंग के बादशाह के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम आज 56 साल के हो गए , उनके स्विंग के आगे बड़ेबड़े बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आये है
बता दे की वसीम अकरम का जन्म 1966 में लाहौर में हुआ था और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से की थी।
19 साल के अपने बेहद लंबे करियर में उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले और 414 विकेट लिए जबकि 356 वनडे में 502 विकेट लिए।
उनके बारे में उनके साथ या विरोधी टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी सभी उन्हें अपने दौर का सबसे महान गेंदबाज बताते है यहाँ तक की सचिन तेंदुलकर ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था की वसीम जैसे स्विंग शायद ही कोई गेंदबाज आने वाले समय में कर पायेगा
पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस उनके बारे में कहते हैं, ”वह किसी से भी ज्यादा गेंद को स्विंग कराते थे
उन्होंने आगे कहा कि वसीम अकरम का गेंदबाजी एक्शन, गेंद फेंकने का उनका अंदाज और गेंद को पकड़ने के उनके तरीके ने उन्हें ज्यादा स्विंग कराने में मदद करती थी उन्होंने ऐसे ऐसे पिचों पर स्विंग प्राप्त किया है जहा और किसी को स्विंग ंगी मिलता था
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का कहना है कि वसीम अकरम गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते थे और उनकी गति अच्छी थी।
मैकग्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि “क्षमताओं के मामले में, मैं वसीम अकरम से बेहतर गेंदबाज के बारे में नहीं सोच सकता।”
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कीर्ति एम्ब्रोस ने भी ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ को ‘महान गेंदबाज’ वसीम अकरम को बतया था