Connect with us

Sports

वसीम अकरम से बेहतरीन स्विंग का कोई गेंदबाज नहीं 56 साल के हुए स्विंग के सुल्तान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 03T141104.090

पुरे विश्व भर में स्विंग के बादशाह के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम आज 56 साल के हो गए , उनके स्विंग के आगे बड़ेबड़े बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आये है

बता दे की वसीम अकरम का जन्म 1966 में लाहौर में हुआ था और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से की थी।

Advertisement

19 साल के अपने बेहद लंबे करियर में उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले और 414 विकेट लिए जबकि 356 वनडे में 502 विकेट लिए।

Advertisement

उनके बारे में उनके साथ या विरोधी टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी सभी उन्हें अपने दौर का सबसे महान गेंदबाज बताते है यहाँ तक की सचिन तेंदुलकर ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था की वसीम जैसे स्विंग शायद ही कोई गेंदबाज आने वाले समय में कर पायेगा

पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस उनके बारे में कहते हैं, ”वह किसी से भी ज्यादा गेंद को स्विंग कराते थे

उन्होंने आगे कहा कि वसीम अकरम का गेंदबाजी एक्शन, गेंद फेंकने का उनका अंदाज और गेंद को पकड़ने के उनके तरीके ने उन्हें ज्यादा स्विंग कराने में मदद करती थी उन्होंने ऐसे ऐसे पिचों पर स्विंग प्राप्त किया है जहा और किसी को स्विंग ंगी मिलता था

Advertisement

वसीम अकरम-1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का कहना है कि वसीम अकरम गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते थे और उनकी गति अच्छी थी।

मैकग्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि “क्षमताओं के मामले में, मैं वसीम अकरम से बेहतर गेंदबाज के बारे में नहीं सोच सकता।”
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कीर्ति एम्ब्रोस ने भी ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ को ‘महान गेंदबाज’ वसीम अकरम को बतया था

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *