लाहौर के कलंदर और मुल्तान के सुल्तान के बीच में मैच वैसा ही था जैसा कि रेसलिंग का कोई मुकाबला होता है मार खा खा कर अ, धमरा हो जाने वाला कोई पहलवान अचानक से ही उठ कर अपने प्रतिद्वंदी को एक ऐसा घुसा या फिर लात मार देता है कि सारा पासा ही पलट कर रह जाता है।
फिर वह प्रतिद्वंदी की मरम्मत शुरू कर देता है जिसके बाद मार खाने वाला चकमा देकर एकदम से सारी स्थिति को पलट देता है और कुछ ऐसा ही देखने को मिला लाहौर कलंदर और मुल्तान के सुल्तान के मैच के दौरान भी।
एक के बाद एक 3 विकेट गिर जाने के बाद यह महसूस होना शुरू हो गया था कि मुल्तान मुल्तान के सुल्तान के यहां से निकल गया है और अब विकेट गिरेंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ लेकिन यह जरूर हुआ है कि इसके बल्लेबाज़ बहुत सुस्त होने का शिकार हुए हैं।
जिसका नतीजा कम लक्ष्य की शक्ल में सामने आया है जिस पर यह कहा गया है कि यह लक्ष तो लाहौर के कलंदर जल्द ही पूरा कर लेंगे। बहरहाल लाहौर कलंदर के द्वारा बैटिंग शुरू की गई है तो एक बार फिर हसीन का मंजर दिमाग में आया है।
एक के बाद एक तीन विकेट गिरने के बाद यह महसूस किया जाने लगा मैच हाथ से निकल ही गया था वैसे तो मैच के दौरान सोशल मीडिया पर अपने ख्यालो अपने विचारों को व्यक्त करना शुरू किया जा चुका था हालांकि मैच के बाद इसका सिलसिला और भी तेज हो गया था।
ट्विटर यूज़र मारिया के द्वारा फ़ख़्र ज़मान की बैटिंग करते हुए लिखा गया है कि बात यह नहीं है कि मैच किसने जीता फ़ख़्र ज़मान ने सबका दिल जीत लिया है।