सऊदी अरब की टीम के द्वारा रूस में आयोजित वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में कांस्य का मेडल जीत लिया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रूस में वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड का पहला राउंड 17 से 25 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। प्रारंभिक नतीजों का ऐलान दिसंबर और आखरी नतीजों का ऐलान जनवरी 2022 में किया गया है।
सऊदी अरब वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में भागीदारी करने वाला अकेला अरब देश है। वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में विभिन्न देशों के 85 से भी ज्यादा टीम शामिल हुई थी
वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में देश का प्रतिनिधित्व किंग सऊद यूनिवर्सिटी के इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी सेंटर की टीम के द्वारा किया गया था। इस टीम में अहमद अल अरबी मोहम्मद अल अरबिया और मोहम्मद अल अकार शामिल हुए थे।
तीनों नौजवानों के द्वारा कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया गया कि क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से उन्हें असाधारण रूप से संरक्षण हासिल था। वह चाहते हैं कि देश के नौजवान आधुनिक और डिजिटल टेक्नोलॉजी में राष्ट्र का नाम पूरी दुनिया भर में रोशन करें।
ख्याल रहे कि वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड की शुरुआत साल 2014 में की गई थी इसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों से संबंध रखने वाले 2500 से भी ज्यादा नौजवान शामिल हो चुके हैं। इसका मकसद नौजवानों में गणित का शौक पैदा करना है।