Connect with us

Saudi Arab

85 से भी ज्यादा टीम को किनारे कर वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में सऊदी टीम ने जीता कांस्य पदक

1352951 1256667449

सऊदी अरब की टीम के द्वारा रूस में आयोजित वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में कांस्य का मेडल जीत लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि रूस में वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड का पहला राउंड 17 से 25 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। प्रारंभिक नतीजों का ऐलान दिसंबर और आखरी नतीजों का ऐलान जनवरी 2022 में किया गया है।

 

सऊदी अरब वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में भागीदारी करने वाला अकेला अरब देश है। वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में विभिन्न देशों के 85 से भी ज्यादा टीम शामिल हुई थी

Advertisement

वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड में देश का प्रतिनिधित्व किंग सऊद यूनिवर्सिटी के इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी सेंटर की टीम के द्वारा किया गया था। इस टीम में अहमद अल अरबी मोहम्मद अल अरबिया और मोहम्मद अल अकार शामिल हुए थे।

 

तीनों नौजवानों के द्वारा कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया गया कि क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से उन्हें असाधारण रूप से संरक्षण हासिल था। वह चाहते हैं कि देश के नौजवान आधुनिक और डिजिटल टेक्नोलॉजी में राष्ट्र का नाम पूरी दुनिया भर में रोशन करें।

Advertisement

 

ख्याल रहे कि वर्ल्ड क्रिप्टो ओलंपियाड की शुरुआत साल 2014 में की गई थी इसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों से संबंध रखने वाले 2500 से भी ज्यादा नौजवान शामिल हो चुके हैं। इसका मकसद नौजवानों में गणित का शौक पैदा करना है।

Advertisement