Connect with us

Iran

ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी

Facebook Ad 1200x628 px e1678624681350

ईरान के एक प्रमुख धार्मिक विद्वान जिनका नाम नासिर मकारम है के द्वारा महिलाओं को हिजाब पहनने पर मजबूर करने के लिए बल का प्रयोग करने का विरोध किया गया है।

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की खबरों के मुताबिक नासिर मकारम का कहना है कि वह हिजाब के मामले में हिंसा करने और जबरदस्ती को सही नहीं मानते हैं।

Advertisement

 

ईरान के स्थानीय न्यूज़ एजेंसी अरना की खबरों के मुताबिक नासिर मकारम हवाला देते हुए कहते हैं जाने-माने धार्मिक नेता के ख्याल में राष्ट्रपति और मंत्री को यह मालूम होना चाहिए कि उन्हें कठिन स्थिति का सामना कैसे करना है। यह बात सही है कि दुश्मन घात लगाए हुए बैठे हैं लेकिन सभी रास्ते तो बंद नहीं हुए हैं।

ध्यान रहे कि ईरान की महिला मौहेसा अमीनी को पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद देश में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने हिजाब को जलाया था।

1686956 1134868081

 

तेहरान में पुलिस के द्वारा 22 साल के मोहसा को सही तरीके से सर ना ढकने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके कुछ दिनों के बाद पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई थी ईरान के विद्वान नासिर का कहना है कि हिजाब के मामले को इस वक्त राजनीतिक मामला बना दिया गया है और कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर हिजाब उतारा गया तो सरकार कमजोर हो जाएगी।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *