Connect with us

Iran

हसन रूहानी: हमारी सरकार ने जनता को नही बताया है पूरा सच

7097040 3x2 940x627 1

ईरान के होने वाले राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बताया कि वह अपने 8 साल के शासन के दौर के दौरान जनता को पूरा सच नही बता सकते हैं।

अमेरिका के न्यूज़ एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हसन रूहानी के द्वारा इतवार को यह विवरण ऐसे वक्त में सामने आया है

Advertisement

जबकि उनकी सरकार के ओहदेदार वर्तमान महीनों में को’रो’ना वाय’रस से लेकर जनता के टकराव को हवा देने वाले

1186646 1171571865

पानी के संकट के मामले में सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।

कुछ दिनों पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली की तरफ से परमाणु वार्ता में नाकामी के बारे में लेक्चर दिया गया था

Advertisement

इसके बाद राष्ट्रपति रूहानी के इमाम का मकसद अपने दौर के कार्यकाल के दौरान सामने आने वाली समस्याओं को स्वीकार करना था।

519769225f8926dba80a33f3719f8fd5dab90230

 

याद रहे कि ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईस जो की खामना ई के अनुयाई भी हैं

गुरुवार को अपने पद के शपथ लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Advertisement

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसका विवरण नहीं दिया है कि उनके इस कमेंट का क्या मतलब है

हालांकि जनवरी 2020 में उनकी सरकार के दौरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के द्वारा गलती से एक कमर्शियल जहाज को मा’र गिरा’

या गया था जिसमें 170 यात्री सवार थे आर सरकार ने कई दिनों तक इस घटना को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।

Advertisement