Connect with us

Iran

ईरान को हर तरह से रोकने के लिए अमेरिका तलाश रहा हर मुमकिन रास्ता

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T172408.984

ईरान के साथ परमाणु अनुबन्ध के नाकाम हो जाने को देखते हुए अमेरिका दूसरा तरीका अपना रहा है। जिनके ज़रिए से ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोक जा सकेगा।

Kerry Zarif RTX22N89

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी बलिंकिन ने मंगलवार को बताया कि हम इस वक्त उस दिन तक डिप्लोमेसी को जारी रखे हुए हैं क्योंकि यह इस वक्त बेहतरीन ऑप्शन है लेकिन वैकल्पिक तरीका अपनाने के लिए हमें मित्र राष्ट्र और भागीदारों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

Advertisement

1318086 1139959005

ईरान औऱ वैश्विक ताकतों के बीच सन 2015 के अनुबंध को बहाल करने की कोशिश के लिए पिछले हफ्ते वियना में दोबारा वार्तालाप शुरू की गई थी।

ezgif.com gif maker 2021 12 17T170412.565

ख्याल रहे कि अमेरिका सन 2018 में डोनल्ड ट्रम्प की अध्यक्षता में इस अनुबन्ध से दर किनार हो चुका था। इसके जवाब में ईरान के द्वारा जब अनुबंध का उल्लंघन करते हुए यूरेनियम को एक अलग स्तर पर पहुंचाया।

 

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया था कि वह अनुबंध पर वापस आने के लिए बिल्कुल ही तैयार हैं जबकि ईरान के अधिकारियों का यह कहना था कि वह वार्तालाप के लिए बेहद संजीदा हैं। हालांकि ईरान पर यह इल्जाम लगाया जा रहा है कि उसने इस साल की शुरुआत में होने वाले विकास को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद सामने आया था कि अमेरिका ईरान के खिलाफ अतिरिक्त कदम उठाने की तैयारी करने में लगा हुआ है।

Advertisement