UAE
UAE में निवास जारी कराने और Renew के लिए अब देने होंगे 100 दिरहम अधिक
यूनाइटेड अरब अमीरात में निवास को जारी करने और उसका नवीनीकरण कराने की फीस में लगभग 100 दिरहम की बढ़ोतरी कर दी गई है
अल अमीरात अल यौम की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि डीलर एंड प्रिंटिंग कार्यालय द्वारा एक बयान जारी करते हुए यह सूचना दी गई है
कि 2 साल के निवास को जारी कराने या फिर उसका नवीनीकरण कराने पर 100 दिरहम की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद यह रकम बढ़ कर के 386 दिरहम हो चूकि है।
फीस के बढ़ जाने के बाद अब जो भी व्यक्ति कार्यालय में निवास को जारी कराने के लिए या फिर उसका नवीनीकरण कराने के लिए पहुंचेगा तो उस व्यक्ति से 386 दिरहम कि फ़ीस वसूल की जाएगी।
अल अमीरात में राष्ट्रीय पहचान, नागरिकता कस्टम और पोर्ट्स सेक्युरिटी अथॉरिटी के द्वारा अपनी स्मार्ट एप्लिकेशन के ज़रिए पर बयान जारी करते हुए कहा गया है
कि निवास को जारी कराने ओर उसका नवीनीकरण कराने की फीस में लगभग 100 दिरहम तक कि बढ़ोत्तरी कर दी गयी है।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री