यूनाइटेड अरब अमीरात में निवास को जारी करने और उसका नवीनीकरण कराने की फीस में लगभग 100 दिरहम की बढ़ोतरी कर दी गई है
अल अमीरात अल यौम की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि डीलर एंड प्रिंटिंग कार्यालय द्वारा एक बयान जारी करते हुए यह सूचना दी गई है
कि 2 साल के निवास को जारी कराने या फिर उसका नवीनीकरण कराने पर 100 दिरहम की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसके बाद यह रकम बढ़ कर के 386 दिरहम हो चूकि है।
फीस के बढ़ जाने के बाद अब जो भी व्यक्ति कार्यालय में निवास को जारी कराने के लिए या फिर उसका नवीनीकरण कराने के लिए पहुंचेगा तो उस व्यक्ति से 386 दिरहम कि फ़ीस वसूल की जाएगी।
अल अमीरात में राष्ट्रीय पहचान, नागरिकता कस्टम और पोर्ट्स सेक्युरिटी अथॉरिटी के द्वारा अपनी स्मार्ट एप्लिकेशन के ज़रिए पर बयान जारी करते हुए कहा गया है
कि निवास को जारी कराने ओर उसका नवीनीकरण कराने की फीस में लगभग 100 दिरहम तक कि बढ़ोत्तरी कर दी गयी है।