Connect with us

UAE

अमीरात का हवाई जहाज हुआ उड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त, ब्रिस्बेन में कराई गयी लैंडिंग

1504866 833706023

दुबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए अमीरात की उड़ान EK430 तकनीकी खराबी के बावजूद ब्रिस्बेन में सुरक्षित उतर गई है। गौरतलब है की घंटो जदोजहद के बाद सभी यात्री सुरक्षित है आपको बता दे की

अमीरात टुडे के अनुसार, अमीरात के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उड़ान के दौरान विमान में अचानक खराबी आ गई थी।

Advertisement

जिसके चलते हवाई जहा के आकस्मिक लैंडिंग ब्रिस्बेन में कराइ गयी

प्रवक्ता ने कहा कि विमान ब्रिस्बेन हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। सभी यात्री हमेशा की तरह उतरे किसी को किसी भी प्रकार का हानि नहीं हुआ

प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिस्बेन में विमान का निरीक्षण किया जाएगा और फिर इस पर फैसला किया जाएगा कि क्या उड़ान को फिर से शुरू किया जा सकता है।

Advertisement

बयान में कहा गया है कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आखिर कुछ समय के बाद दुबारा से फ्लाइट्स को टेक ऑफ कार्य गया और यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया गया

Advertisement