Connect with us

UAE

शेख के प्यार के अजीब शौक से परेशान मुस्लिम महिला पहुँची अदालत, माँगा मुआवज़ा

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 19T183608.507

अमीरात से खबर आ रही है फोटोग्राफी का जुनून कितना ज्यादा महंगा पड़ सकता है। दुबई की अदालत के द्वारा बीवी की शिकायत करने पर शहर और 5,000 दिरहम का जुर्माना लगाया गया है। अमीरात की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई की अदालत के द्वारा अपनी तरह का एक अजीबोगरीब केस की सुनवाई की गई है।

यूरोप की एक महिला जिसके द्वारा अपने पति के खिलाफ अपनी निजी जिंदगी में दखल देने की शिकायत दर्ज कराई गई है। उसका शौहर फोटोग्राफी का शौक जुनून की हद तक रखता था।

Advertisement

उसका यह शौक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। बीवी के मना करने के बावजूद भी वह नामुनासिब हालात में भी तस्वीर लेने से बाज नहीं आता था। यहां तक कि गुस्से की हालत में और रोने की स्थिति में भी वह फोटो खींचता था।

उस महिला ने यह भी बताया कि उसके पति ने उसके घर में हर एक जगह पर सीसी कैमरा लगाया हुआ है और जब बीवी ने पूछा तो पति ने घरेलू निगरानी वजह बताइ थी। पत्नी ने फोटो खींचने के लिए कई बार मना किया लेकिन पति नहीं माना।

ezgif.com gif maker 2023 01 19T183451.784
दुबई पुलिस के तहत सीसी कैमरा के हवाले से रिपोर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि पति मोबाइल की मेमोरी में अपनी पत्नी की तस्वीर स्टोर किए हुए है। अदालत के द्वारा इल्ज़ाम साबित हो जाने पर पति के खिलाफ 5,000 दिरहम जुर्माना और वकील की फीस की रकम को अदा करने के लिए प्रतिबंध किया गया है।

 

Advertisement

इसके अलावा सिविल कोर्ट से मुआवजा करने की दरख्वास्त तेज करने का हक भी है महिला को दिया गया है।

Advertisement