अमीरात से खबर आ रही है फोटोग्राफी का जुनून कितना ज्यादा महंगा पड़ सकता है। दुबई की अदालत के द्वारा बीवी की शिकायत करने पर शहर और 5,000 दिरहम का जुर्माना लगाया गया है। अमीरात की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई की अदालत के द्वारा अपनी तरह का एक अजीबोगरीब केस की सुनवाई की गई है।
यूरोप की एक महिला जिसके द्वारा अपने पति के खिलाफ अपनी निजी जिंदगी में दखल देने की शिकायत दर्ज कराई गई है। उसका शौहर फोटोग्राफी का शौक जुनून की हद तक रखता था।
उसका यह शौक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था। बीवी के मना करने के बावजूद भी वह नामुनासिब हालात में भी तस्वीर लेने से बाज नहीं आता था। यहां तक कि गुस्से की हालत में और रोने की स्थिति में भी वह फोटो खींचता था।
उस महिला ने यह भी बताया कि उसके पति ने उसके घर में हर एक जगह पर सीसी कैमरा लगाया हुआ है और जब बीवी ने पूछा तो पति ने घरेलू निगरानी वजह बताइ थी। पत्नी ने फोटो खींचने के लिए कई बार मना किया लेकिन पति नहीं माना।
दुबई पुलिस के तहत सीसी कैमरा के हवाले से रिपोर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि पति मोबाइल की मेमोरी में अपनी पत्नी की तस्वीर स्टोर किए हुए है। अदालत के द्वारा इल्ज़ाम साबित हो जाने पर पति के खिलाफ 5,000 दिरहम जुर्माना और वकील की फीस की रकम को अदा करने के लिए प्रतिबंध किया गया है।
इसके अलावा सिविल कोर्ट से मुआवजा करने की दरख्वास्त तेज करने का हक भी है महिला को दिया गया है।