हर साल न जाने कितने मुस्लिम भाई और सभी भाई काम के तलाश में दुबई सऊदी और गल्फ देशो में जाया करते है वह जाकर अपने परिवार के लिए दिन रात म्हणत मजदूरी करते है
कुछ ड्राइवर की नौकरी करते है कुछ मजदूरी करते है कुछ पढ़े लिखे भाई को अच्छी नौकरी भी मिल जाती है किन्तु अधिकांश भाई मजदूरी और कंस्ट्रक्शन लाइन का काम में ही जाते है
बात संयुक्त अरब अमीरात में एक कंस्ट्रक्शन में काम कर रहे कामगार का काम के दौरान बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद उसे डॉक्टर के द्वारा हमेशा न चल पाने की बात कही गयी जिसके बाद कामगार अब कहीं भी काम करने के लायक नहीं रहा।
बता दे की Abu Dhabi Family and Civil Administrative Claims Court ने कंस्ट्रक्शन कराने वाली कंपनी को आदेश दिया है कि वह कामगार को Dh100,000 मुआवजा दें।
एक्सीडेंट के वजह से कामगार को हुआ बहुत नुकसान
कहा गया है कि कामगार के मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कामगार के दोनों पैर खराब हो चुके थे। इसके अलावा कंपनी ने भी सुरक्षा एहतियात का ध्यान नहीं रखा था जिसके कारण कामगार को अधिक नुकसान न सामना करना पड़ा। अब कम्पनी कामगार को एक लाख दिरहम मुआवजा देना होगा।