Connect with us

UAE

दुबई में कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले कामगार का हुआ एक्सीडेंट ,20 लाख रुपया घर वाले को देना का आदेश जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 18T134009.364

हर साल न जाने कितने मुस्लिम भाई और सभी भाई काम के तलाश में दुबई सऊदी और गल्फ देशो में जाया करते है वह जाकर अपने परिवार के लिए दिन रात म्हणत मजदूरी करते है

1 18

कुछ ड्राइवर की नौकरी करते है कुछ मजदूरी करते है कुछ पढ़े लिखे भाई को अच्छी नौकरी भी मिल जाती है किन्तु अधिकांश भाई मजदूरी और कंस्ट्रक्शन लाइन का काम में ही जाते है

Advertisement

बात संयुक्त अरब अमीरात में एक कंस्ट्रक्शन में काम कर रहे कामगार का काम के दौरान बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद उसे डॉक्टर के द्वारा हमेशा न चल पाने की बात कही गयी जिसके बाद कामगार अब कहीं भी काम करने के लायक नहीं रहा।

IMG 20220116 193213

बता दे की Abu Dhabi Family and Civil Administrative Claims Court ने कंस्ट्रक्शन कराने वाली कंपनी को आदेश दिया है कि वह कामगार को Dh100,000 मुआवजा दें।

एक्सीडेंट के वजह से कामगार को हुआ बहुत नुकसान

Advertisement

construction kaamgar
कहा गया है कि कामगार के मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कामगार के दोनों पैर खराब हो चुके थे। इसके अलावा कंपनी ने भी सुरक्षा एहतियात का ध्यान नहीं रखा था जिसके कारण कामगार को अधिक नुकसान न सामना करना पड़ा। अब कम्पनी कामगार को एक लाख दिरहम मुआवजा देना होगा।