Connect with us

UAE

यूएई में 1 सितंबर से जारी होगा नया पासपोर्ट ,सिक्योरिटी और लुक दोनों ही पासपोर्ट का भारत से लाखो गुना बेहतर

ezgif.com gif maker 2022 08 12T172449.726

संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारियों का कहना है कि ‘आधुनिक अमीराती पासपोर्ट 1 सितंबर से जारी किए जाएंगे।’
जिसके ऑफिसियल घोसना कर दी गयी है

अरब न्यूज के मुताबिक, फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) ने कहा है कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस नए पासपोर्ट में लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स होंगे।

Advertisement

जिससे पासपोर्ट के महत्वा और जायदा बढ़ जाएगी आपको बता दे की युऐइ का पासपोर्ट विश्व के सबसे मजबूत पासपोर्टों में से एक है

Advertisement

आईसीपी के अध्यक्ष अली मुहम्मद अल-शम्सी ने सरकारी डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा,

“नए पासपोर्ट व्यक्तिगत पहचान को मजबूत करने और जालसाजी या धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के प्रयासों का हिस्सा हैं।”

अधिकारियों ने कहा है कि ‘मौजूदा पासपोर्ट धारक अभी भी अपने यात्रा दस्तावेज का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि यह समाप्त न हो जाए।’

Advertisement