Connect with us

World

येरुशलम में इबादतगाह के अन्दर फा,यरिंग से 7 की मौ,त अनगिनत ज़,ख़्मी हुए

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 17T163838.393

जेरूसलम में यहूदियों के बाद इबादत करने की जगह पर एक व्यक्ति के द्वारा फायरिंग की गई जिसके तहत 7 लोगों की मौ,त हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

 

Advertisement

खबरों के मुताबिक फायरिंग की घटना ऐसे वक्त में पेश आई है जब की होलोकास्ट के प्रभावितों याद में मनाए जाने वाले दिन के मौके पर इबादत गाह में दुआ समारोह की व्यवस्था की गई थी।

 

1686916 997763041अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा इसराइल के प्रधानमंत्री नितिन से टेलिफोन पर संपर्क किया है और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने इसे दह,शतग,र्दी और बेहद खौ,फ,नाक हम,

ला बताया है।

Advertisement

वाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति जो बायडन के द्वारा यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यह धार्मिक दुनिया के खिलाफ हमला था और उन्होंने इस्राइल की सुरक्षा और सलामती के लिए चिंता जताई है।

000 337y7p2

 

ध्यान रहे कि पिछले दिनो पश्चिमी किनारे पर स्थित फिलिस्तीन के शरणार्थी कैंप के अंदर इस्राएल की तरफ से एक निंदनीय कार्रवाई की गई थी जिसकी वजह से फिलिस्तीन के 10 नागरिक और अन्य 20 लोग बुरी तरह ज,ख्मी हो गए थे।

F230127OF102

टीवी पर दिखाए जाने वाली फुटेज में कई ज़,ख़्मी लोगों को इबादत गाह के बाहर सड़क पर पड़े हुए देखा जा सकता है जिन को चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है।

Advertisement