जेरूसलम में यहूदियों के बाद इबादत करने की जगह पर एक व्यक्ति के द्वारा फायरिंग की गई जिसके तहत 7 लोगों की मौ,त हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
खबरों के मुताबिक फायरिंग की घटना ऐसे वक्त में पेश आई है जब की होलोकास्ट के प्रभावितों याद में मनाए जाने वाले दिन के मौके पर इबादत गाह में दुआ समारोह की व्यवस्था की गई थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा इसराइल के प्रधानमंत्री नितिन से टेलिफोन पर संपर्क किया है और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने इसे दह,शतग,र्दी और बेहद खौ,फ,नाक हम,
ला बताया है।
वाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति जो बायडन के द्वारा यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यह धार्मिक दुनिया के खिलाफ हमला था और उन्होंने इस्राइल की सुरक्षा और सलामती के लिए चिंता जताई है।
ध्यान रहे कि पिछले दिनो पश्चिमी किनारे पर स्थित फिलिस्तीन के शरणार्थी कैंप के अंदर इस्राएल की तरफ से एक निंदनीय कार्रवाई की गई थी जिसकी वजह से फिलिस्तीन के 10 नागरिक और अन्य 20 लोग बुरी तरह ज,ख्मी हो गए थे।
टीवी पर दिखाए जाने वाली फुटेज में कई ज़,ख़्मी लोगों को इबादत गाह के बाहर सड़क पर पड़े हुए देखा जा सकता है जिन को चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है।