सूडान से खबर आ रही है कि यहां पर शादी से पहले दुल्हन से मिलने की कोशिश करने वाले नौजवान को यह बात काफी महंगी पड़ गई। दुल्हन के परिवार के लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस बुला ली और बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई की फा,य,रिंग की वजह से दूल्हे की मौ,त हो गई।
ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक जानकारी मिली है कि दक्षिणी सूडान के पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि शादी समारोह से पहले दुल्हा ने चोरी छुपे दुल्हन से मिलने उससे मुलाकात करके कुछ बात करने की कोशिश की थी
इस घटना के चलते दुल्हन के परिवार के लोगों ने अज्ञानता के कारण शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया उन्होंने यह चिल्लाना शुरू कर दिया कि मवेशियों के बाड़े में कोई चोर घुस आया है।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सूडान के इस नौजवान ने लड़की के परिवार वालों को मेहर की रकम अदा कर दी थी और वह रात को अपने दोस्त के साथ अपनी मंगेतर से मिलने के लिए पहुंचा था।
दुल्हन के भाई ने घर के बाहर मवेशियों के बाड़े में असाधारण हरकतों को होते देखा तो शंका से भरे भाई ने पुलिस को खबर कर दि कि मवेशियों के बाड़े में कुछ चोर घुस आया है।
पुलिस के आ जाने के बाद नौजवान ने वहाँ से फरार होने की कोशिश की तो अधिकारियों ने चोर समझ कर उसके ऊपर गोलियां चला दी। जिसके वजह से दूल्हे की मौके पर ही मौ,त हो गई। पुलिस ने बताया के फायरिंग में करने वाले अधिकारी को गिर,फ्ता,र कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।