World
होटल कमरों के निर्माण में सऊदी इस तरह निकला दुनिया भर में सबसे आगे , भारत बस OYO ROOM में ही फसा रहा
विश्लेषणात्मक कंपनी एस टी आर के आंकड़ों के मुताबिक मध्य पूर्व और अफ्रीका में होटल पाइपलाइन की गतिविधियों ने साल 2022 के समापन में बढ़ोतरी देखकर वैश्विक रुझान को आगे बढ़ाया है।
अरब न्यूज़ की खबरों के मुताबिक यह आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर में इलाके में 2 लाख 38 हज़ार 635 होटल के कमरे के अनुबंध के तहत हुए थे जो के साल 2021 के दौरान इसी महीने के मुकाबले में 1.1% ज्यादा है।
यह बढ़ोतरी अन्य सभी क्षेत्रों से हटकर था। यूरोप में 11.2% कमी देखी गई एशिया स्पेसिफिक में 5.4% की कमी और अमेरिका में 3.2% की कमी दर्ज की गई है।
उत्तरी मध्य और अफ्रीका में होटल के कमरों के निर्माण में सऊदी अरब सबसे आगे निकला था।
जिसकी तादाद 40 हज़ार 742 थी। वहीँ यूनाइटेड अरब अमीरात में 27 हज़ार 456 कमरों के साथ दूसरे नंबर पर रहा है।
सऊदी अरब में निर्माण इसके विजन 2030 की योजना के हिस्से के तौर पर इस दशक के आखिर तक 100 मिलियन विजिटर को आकर्षित करने के देश के लक्ष्य के मुताबिक किया जा रहा है।
पिछले अक्टूबर रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इंस्टिट्यूट फोरम के मौके पर अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए सऊदी पर्यटन मंत्री के चीफ स्पेशल एडवाइजर ग्लोरिया ने बताया
कि सऊदी अरब अपने सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिश में अपने प्राकृतिक संपत्ति जैसे के लाल सागर में ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा रहा है।