सऊदी अरब और खाड़ी के सभी इस्लामिक देश सहयोग संगठन की तरफ से स्वीडन में तुर्की दूतावास के बाहर मुसलमानों के पवित्र किताब कुरान शरीफ के अपमान की घटना की कड़ी निंदा की गई है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा स्टॉकहोम में एक चरमपंथी को कुरान शरीफ के अपमान करने के लिए इजाजत दिए जाने के लिए कड़ी निंदा की जा रही है।
सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहां है की उन्होंने चरमपंथी के खिलाफ हमेशा ही अपना ठोस कदम उठाया है। देश में हर मौके पर चरमपंथी और नफरत फैलाने वाले लोगों का हर तरह से विरोध किया है और उनकी कोशिशों को रद्द किया है।
वहीँ पाकिस्तान की तरफ से भी इस घटना के लिए कड़ी निन्दा जताई गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से कुरान शरीफ के अपमान को नफरत भरा अमल बताया गया है औऱ कहा गया कि इसके लिए कठोर दंड की व्यवस्था होनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि इस्लामोफोबिया पर आधारित इस घटना ने मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश औऱ दुनियाभर के डेढ़ अरब मुसलमानों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है। ओमान, अमीरात, और अन्य मुसलमान देशो के द्वारा भी इस घटना के लिए कड़ी निंदा की गई है।