Connect with us

World

क़ुरान शरीफ़ के अपमान से दुनिया भर के मुसलमानों में आक्रोश,भारतीय मुसलमान भी हो रहे शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 25T143256.398

सऊदी अरब और खाड़ी के सभी इस्लामिक देश सहयोग संगठन की तरफ से स्वीडन में तुर्की दूतावास के बाहर मुसलमानों के पवित्र किताब कुरान शरीफ के अपमान की घटना की कड़ी निंदा की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा स्टॉकहोम में एक चरमपंथी को कुरान शरीफ के अपमान करने के लिए इजाजत दिए जाने के लिए कड़ी निंदा की जा रही है।

सऊदी विदेश मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए कहां है की उन्होंने चरमपंथी के खिलाफ हमेशा ही अपना ठोस कदम उठाया है। देश में हर मौके पर चरमपंथी और नफरत फैलाने वाले लोगों का हर तरह से विरोध किया है और उनकी कोशिशों को रद्द किया है।

 

Advertisement

वहीँ पाकिस्तान की तरफ से भी इस घटना के लिए कड़ी निन्दा जताई गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से कुरान शरीफ के अपमान को नफरत भरा अमल बताया गया है औऱ कहा गया कि इसके लिए कठोर दंड की व्यवस्था होनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के द्वारा कहा गया कि इस्लामोफोबिया पर आधारित इस घटना ने मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश औऱ दुनियाभर के डेढ़ अरब मुसलमानों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है। ओमान, अमीरात, और अन्य मुसलमान देशो के द्वारा भी इस घटना के लिए कड़ी निंदा की गई है।

Advertisement