Connect with us

World

नौकरानी बन कर आयी थी कुवैत में काम करने हुआ वहाँ ऐसा काम ,नहीं बची लाज

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 02T144751.816 e1675329522760

कुवैत में फिलिपिन से आई एक नौकरानी को ब्ला,त्का,र करने के बाद उसका कत्ल कर दिया गया है और घटना से जुड़े सारे सबूत को मिटाने के लिए अपराधी ने लाश को बुरी तरह से जला दिया ताकि किसी को कुछ भी पता ना चले।

1683021 1331184475

 

कुवैत के न्यूज़ एजेंसी सूत्रों के मुताबिक कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि 24 घंटे से भी कम समय के अंदर इस केस की गुथ्थी को सुलझा दिया गया

ezgif.com gif maker 2023 02 02T144122.812

अपराधी को कानून को तोड़ने औऱ ह,त्या से जुडी बातों की पूछताछ की गई है और ह,त्या से जुड़ी सभी फॉरमैलिटी को पूरा किया गया।

Advertisement

पुलिस को फिलिपीन की नौकरानी की लाश अल सलमि सड़क पर मिली थी उसके सर पर खू,न लगा हुआ था अधिकारियों के द्वारा सारे सबूतों को इकट्ठा किया गया और फ़िंगर प्रिंट हासिल किया गया तहकीकात करने के बाद पता चला कि नौकरानी का संबंध फिलिपीन से है और इसके खिलाफ हरूब का मुकदमा दर्ज था।

Advertisement

कुंवैत के सिक्योरिटी अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि अपराधी व्यक्ति कुवैत का नागरिक है औऱ उसने अपने किए गए अपराध को मान लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि नौकरानी गर्भवती थी।

अपराधी व्यक्ति और म,रने वाली महिला के गर्भ का डीएनए किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे अपनी तहकीकात जारी रखने वाली है।

Advertisement