World
नौकरानी बन कर आयी थी कुवैत में काम करने हुआ वहाँ ऐसा काम ,नहीं बची लाज
कुवैत में फिलिपिन से आई एक नौकरानी को ब्ला,त्का,र करने के बाद उसका कत्ल कर दिया गया है और घटना से जुड़े सारे सबूत को मिटाने के लिए अपराधी ने लाश को बुरी तरह से जला दिया ताकि किसी को कुछ भी पता ना चले।
कुवैत के न्यूज़ एजेंसी सूत्रों के मुताबिक कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि 24 घंटे से भी कम समय के अंदर इस केस की गुथ्थी को सुलझा दिया गया
अपराधी को कानून को तोड़ने औऱ ह,त्या से जुडी बातों की पूछताछ की गई है और ह,त्या से जुड़ी सभी फॉरमैलिटी को पूरा किया गया।
पुलिस को फिलिपीन की नौकरानी की लाश अल सलमि सड़क पर मिली थी उसके सर पर खू,न लगा हुआ था अधिकारियों के द्वारा सारे सबूतों को इकट्ठा किया गया और फ़िंगर प्रिंट हासिल किया गया तहकीकात करने के बाद पता चला कि नौकरानी का संबंध फिलिपीन से है और इसके खिलाफ हरूब का मुकदमा दर्ज था।
الإعلام الأمني:
خلال أقل من 24 ساعة… رجال قطاع الأمن الجنائي تمكنوا من فك لغز قضية قتل فتاة في بر السالمي، حيث تم التوصل الى المتهم وضبطه، وجاري التحقيق لمعرفة ملابسات الواقعة، واتخاذ الاجراءات القانونية بهذا الشأن— وزارة الداخلية (@Moi_kuw) January 22, 2023
कुंवैत के सिक्योरिटी अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि अपराधी व्यक्ति कुवैत का नागरिक है औऱ उसने अपने किए गए अपराध को मान लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि नौकरानी गर्भवती थी।
अपराधी व्यक्ति और म,रने वाली महिला के गर्भ का डीएनए किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे अपनी तहकीकात जारी रखने वाली है।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री