Connect with us

World

चिड़ियाघर में घास खाने वाले शेर से हैरान दुनिया, वीडियो वायरल

1684776 1658540521

सूडान की राजधानी खार्तूम के चिड़ियाघर में घास खाते हुए एक शेर के वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

अलअरबिया नेट की खबरों के मुताबिक एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है

Advertisement

जिसमें शेर को घास खाते हुए देखा जा रहा है लोग यह देखकर काफी ज्यादा हैरान है कि कैसे जंगल का बादशाह शेर घास को खा रहा है।

सुडान के चिड़ियाघर के प्रशासन के द्वारा इस संबंध में कहा गया है कि यह वीडियो क्लिप जो बहुत ही तेजी के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कोई फोटोशॉप नहीं है।

उन्होंने कहा, हालांकि इस बात से हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी वजह यह है कि शेर भी कभी कबार घास फूस खा लेते हैं। ऐसा नहीं कि शेर हमेशा गोश्त और मांस की खाते हैं।

Advertisement

सूडान के चिड़ियाघर के प्रशासन के द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा गया है कि यह बात बिल्कुल सच है कि घास शेर का वास्तविक खाना नहीं है लेकिन फिर भी शेर कभी कबार घास फूंस खाते हैं।

जब शेर के पेट का सिस्टम थोड़ा खराब होता है तब वो घास फूस खा लेते हैं जिसकी मदद से उनको गोष्त को हजम करने में मदद मिल पाती है।

जानवरों के मामले के विशेषज्ञ डॉक्टर अम्मार अल बाकिर का इस संबंध में कहना है कि शेरों की गिनती उन जानवरों में की जाती है जिनका मुख्य खाना गोश्त होता है। हालांकि शेर जैसे जानवर विटामिन और खनिज की कमी को पूरा करने के लिए घास वगैरह भी खा लेते हैं।

Advertisement