Saudi Arab
निवेश के नए मौकों के साथ, कामगार और प्रवासियों के सऊदी में जायदाद खरीदने से संबंधित नए कानून तैयार
सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फ़लाह ने बताया की सऊदी सरकार कंपनियों पर इनकम टैक्स लगाने पर गौर करेगी।
ज़कात को हासिल करने के लिए सिस्टम और निवेश कानून की समीक्षा की जा रही है। सऊदी अरब की सबक न्यूज़ और अखबार 24 की खबरों के मुताबिक़ खालिद अल फलह राष्ट्रीय निवेश फोरम फर्स से संबोधित किया है।
इसकी शुरुआत मंगलवार के दिन रियाद में की गई है। फोरम की बैठक 3 दिन तक जारी रहने वाली है।
ख़ालिद अल फलह का कहना था कि सऊदी निवेश मन्त्री नए निवेश सिस्टम को तैयार कर रही है। जो कि सऊदी और खाड़ी निवेश को के अधिकारों को संबोधित करेगी।
सऊदी विदेश मंत्री के द्वारा बताया गया कि नए कानून का अनुबंध इस साल की पहली तिमाही के दौरान बैठक में पेश किया जाएगा। बैठक की दूसरी व तीसरी तिमाही में बाकायदा तौर पर उसे जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निवेशकों की राष्ट्रीय रणनीति के मुताबिक देश में निवेश के मौके 12.49 ट्रिलियन रियाल तक पहुंच चुका है। देश के क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर निवेश हुए हैं।
सऊदी अरब के पर्यटन क्षेत्र में निवेश के मौके लगभग 1.1 ट्रिलियन रियाल तक पहुंच चुका है। ध्यान रहे कि सऊदी अरब में निवेश के स्रोत में निवेश के मौके 1.1 ट्रिलियन रियाल तक जब के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में निवेश के मौके 1.7 ट्रिलियन रियाल के आस पास पहुंच चुका है।
इसके अलावा बैठक में बताया गया कि विदेशी प्रवासियों के सऊदी अरब में जायदाद खरीदने से संबंधित नए कानून तैयार किए जाएंगे।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री