Connect with us

Saudi Arab

निवेश के नए मौकों के साथ, कामगार और प्रवासियों के सऊदी में जायदाद खरीदने से संबंधित नए कानून तैयार

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 01T112348.328

सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फ़लाह ने बताया की सऊदी सरकार कंपनियों पर इनकम टैक्स लगाने पर गौर करेगी।

ज़कात को हासिल करने के लिए सिस्टम और निवेश कानून की समीक्षा की जा रही है। सऊदी अरब की सबक न्यूज़ और अखबार 24 की खबरों के मुताबिक़ खालिद अल फलह राष्ट्रीय निवेश फोरम फर्स से संबोधित किया है।

Advertisement

इसकी शुरुआत मंगलवार के दिन रियाद में की गई है। फोरम की बैठक 3 दिन तक जारी रहने वाली है।

ख़ालिद अल फलह का कहना था कि सऊदी निवेश मन्त्री नए निवेश सिस्टम को तैयार कर रही है। जो कि सऊदी और खाड़ी निवेश को के अधिकारों को संबोधित करेगी।

सऊदी विदेश मंत्री के द्वारा बताया गया कि नए कानून का अनुबंध इस साल की पहली तिमाही के दौरान बैठक में पेश किया जाएगा। बैठक की दूसरी व तीसरी तिमाही में बाकायदा तौर पर उसे जारी कर दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि निवेशकों की राष्ट्रीय रणनीति के मुताबिक देश में निवेश के मौके 12.49 ट्रिलियन रियाल तक पहुंच चुका है। देश के क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर निवेश हुए हैं।

सऊदी अरब के पर्यटन क्षेत्र में निवेश के मौके लगभग 1.1 ट्रिलियन रियाल तक पहुंच चुका है। ध्यान रहे कि सऊदी अरब में निवेश के स्रोत में निवेश के मौके 1.1 ट्रिलियन रियाल तक जब के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में निवेश के मौके 1.7 ट्रिलियन रियाल के आस पास पहुंच चुका है।

इसके अलावा बैठक में बताया गया कि विदेशी प्रवासियों के सऊदी अरब में जायदाद खरीदने से संबंधित नए कानून तैयार किए जाएंगे।

Advertisement