सऊदी अरब की राजधानी रियाद में शुक्रवार के दिन नागरिक सुरक्षा के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि एक मॉल के अंदर दुकान में भयंकर आ,ग लगने पर उसपर काबू पाया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 औऱ एसपीए की खबरों के मुताबिक नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा बयान जारी किया गया है। जिसमें आ,ग लगने के संबंध में कई जानकारियां प्रदान की गई है।
नागरिक सुरक्षा विभाग ने अपने बयान में बताया कि रियाद के अलवर जिला में स्थित दुकान के अंदर अचानक से भयंकर आ,ग लग गई जब की मॉल के अंदर उस समय भारी मात्रा में भीड़ जमा थी। आ,ग लगने की सूचना मिलने पर दुकान के अंदर सीमित समय के अंदर आ,ग पर काबू पा लिया गया।
बयान में बताया गया कि आ,ग लगने से जान का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है हर कोई सुरक्षित रूप से वहां से बाहर निकल आया और आ,ग पर भी काबू पा लिया गया है। हालांकि दुकान के अंदर रखें समान के जलने की वजह से दुकानदार को नुकसान जरूर भुगतना पड़ेगा।

नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें फायरफाइटर को दुकान के अंदर लगने वाली आ,ग पर काबू पाते हुए दिखाया गया है।