Connect with us

Saudi Arab

सऊदी किंग की और से इस देश के मुसलमान छात्रों को बाँटे गए 10,000 स्कूल बैग

1683751 999066467

सऊदी अरब में किंग सलमान मानवीय सहायता ओर सेवा केंद्र के द्वारा नए शिक्षण साल के हवाले से लेबनान में सीरिया छात्रों के लिए स्कूल बैग बांटने की योजना पूरी की गई है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह सलमान केंद्र के द्वारा उत्तरी लेबनान के कमिश्नरी ओकार के विभिन्न स्कूलों के छात्र में 10,000 स्कूल के बैग बाँटे गए हैं।

Advertisement

किंग सलमान सहायता केंद्र के द्वारा लेबनान के विभिन्न इलाकों में मौजूद सीरिया और फिलिस्तीन शरणार्थियों को इसके अलावा गर्म कपड़े भी प्रदान किए गए हैं।

water

उत्तरी लेबनान के कोहिस्तान इलाके मरर्जुन, हस्बिया, सुर, जगर्ता, अलमुनिया, अल्जीनिया, टेराबिलिस, अल्जबीलीया, ओकर और अल कोरात में रहने वाले सीरिया के और फिलिस्तीन के शरणार्थियों को इससे पहले भी गर्म कपड़े प्रदान किए गए थे।

 

Advertisement

किंग सलमान केंद्र के द्वारा इस सिलसिले में 1932 वाउचर भी बांटे गए हैं ताकि शरणार्थियों को निर्धारित केंद्र से अपने पसंद के सामान को खरीदने का मौका मिल सके। इस स्कीम के जरिए से 1932 लोगों को फायदा पहुंचाया गया है।

लेबनान के बेहद जरूरतमंद परिवारों में भी इस वाउचर को प्रदान किया गया है। इसके अलावा किंग सलमान केंद्र के द्वारा यमन के मारीब कमिश्नरी में काम करने वाली यमन की कैम्प में पीने के साफ़ पानी की योजना का उद्घाटन किया गया है।

Advertisement