Connect with us

Saudi Arab

4 हज़ार कर्मचारी करते हैं काबा के आसपास की सफाई 20 मिनट में, दिन में 10 बार

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 03T201007.091 e1675435255409

सऊदी अरब में हरम शरीफ प्रशासन मस्जिद अल हराम और मुताफ के प्रांगण को रोजाना 10 बार धुलवाने की व्यवस्था कर रही है। यह काम केवल 20 मिनट के अंदर ही पूरा कर लिया जाता है।

 

Advertisement

सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम के प्रांगण की सफाई और इसकी धुलाई के लिए 4,000 कर्मचारियों को अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी के लिए लगाया जाता है।

1686591 1745751084
मस्जिद अल हराम में कालीन और सफाई संस्थान के इंचार्ज जाबिर अल वदानी ने बताया कि सफाई और धुलाई के काम को प्रशिक्षित औऱ हुनर मंद यूनिट की सहायता से किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम भी तैयार किया गया है। सफाई और धुलाई के काम में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।

जाबिर अल वदानी ने बताया कि मुताफ़ के प्रांगण की धुलाई के उपकरण अलग हैं जबकि सफा और मरवा की धुलाई के लिए अलग-अलग मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। बाहरी प्रांगण मुसल्ला और इलेक्ट्रॉनिक सीढ़ियों की सफाई के काम को विशेष मशीनों की सहायता से किया जाता है।

haram 3 0

उन्होंने बताया कि सफाई के काम को तेजी के साथ और पूरी कला के साथ किया जाता है और यह भरपूर कोशिश रहती है की तवाफ़ किसी का भी छूटने ना पाए और सइ का सिलसिला भी जारी रहे। इसीलिए मुताफ़ की पूरी सफाई और धुलाई का काम केवल 20 मिनट के अंदर ही पूरा कर लिया जाता है।

Advertisement