सऊदी अरब में हरम शरीफ प्रशासन मस्जिद अल हराम और मुताफ के प्रांगण को रोजाना 10 बार धुलवाने की व्यवस्था कर रही है। यह काम केवल 20 मिनट के अंदर ही पूरा कर लिया जाता है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम के प्रांगण की सफाई और इसकी धुलाई के लिए 4,000 कर्मचारियों को अलग-अलग शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी के लिए लगाया जाता है।
मस्जिद अल हराम में कालीन और सफाई संस्थान के इंचार्ज जाबिर अल वदानी ने बताया कि सफाई और धुलाई के काम को प्रशिक्षित औऱ हुनर मंद यूनिट की सहायता से किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक सिस्टम भी तैयार किया गया है। सफाई और धुलाई के काम में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।
जाबिर अल वदानी ने बताया कि मुताफ़ के प्रांगण की धुलाई के उपकरण अलग हैं जबकि सफा और मरवा की धुलाई के लिए अलग-अलग मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। बाहरी प्रांगण मुसल्ला और इलेक्ट्रॉनिक सीढ़ियों की सफाई के काम को विशेष मशीनों की सहायता से किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सफाई के काम को तेजी के साथ और पूरी कला के साथ किया जाता है और यह भरपूर कोशिश रहती है की तवाफ़ किसी का भी छूटने ना पाए और सइ का सिलसिला भी जारी रहे। इसीलिए मुताफ़ की पूरी सफाई और धुलाई का काम केवल 20 मिनट के अंदर ही पूरा कर लिया जाता है।