Connect with us

Saudi Arab

डिजिटल हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल करने वालों को 5 साल की कैद, 50 लाख रियाल जुर्माना

1685871 338733666

सऊदी अरब के पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बताया गया है कि डिजिटल हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल करना एक बड़ा जुर्म है और इस जुर्म को करने वाले पर 5 साल की कैद की सजा और 50 लाख रियाल तक का जुर्माना हो सकता है।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की खबरों के मुताबिक पब्लिक प्रॉसीक्यूशन का कहना है कि आम जनता की भलाई के संरक्षण के लिए किसी भी तौर पर डिजिटल हस्ताक्षर और ऑनलाइन कारोबार में धोखाधड़ी को एक बड़ा अपराध बताया गया है।

Advertisement

इस पर कैद और जुर्माने दोनों की सजा निर्धारित की गई है डिजिटल हस्ताक्षर और ऑनलाइन कारोबार को संरक्षण प्रदान करने के लिए इस सजा को निर्धारित किया गया है।

1685876 1133161238

पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा ट्विटर के जरिए से अपने अकाउंट पर बताया गया है कि कागज़ के पुष्टिकरण करने वाले पाबंद है कि वह कागज से मिलने वाली जानकारी से संबंधित व्यक्ति का लिखित तौर पर या फिर ऑनलाइन तौर पर मंजूरी किए बगैर कहीं इसका इस्तेमाल ना करें।

 

Advertisement

जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसे 5 साल तक के लिए कैद की सजा मिलेगी और 50 लाख रियाल तक का जुर्माना उसे भरना पड़ सकता है।

1657106 1618880796
उनका इस संबंध में आगे कहना था कि उल्लंघन करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण सिस्टम और प्रोग्राम को ज़ब्त कर लिया जाएगा। जब कि इल्जाम के साबित हो जाने पर अदालत का फैसला मीडिया पर जारी किया जाएगा।

Advertisement