Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब ने कुरान के अपमान को लेकर हॉलैंड का किया बायकॉट

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 01T114043.245

सऊदी अरब के द्वारा हालैंड के शहर दी हैग में होने वाले एक प्रदर्शन के दौरान मुसलमानों की पवित्र पुस्तक कुरान शरीफ के पन्नों को फाड़ने की घटना की कड़ी निंदा की गई है।

thumbs b c 42bdc6e2492d71e6eb678b33717a85ef
सऊदी विदेश कार्यालय के द्वारा बताया गया है कि यह एक घटिया कदम था जिसने दुनिया भर के मुसलमानों के एहसासों को प्रभावित किया है।

अरब न्यूज़ औऱ एसपिए की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के द्वारा मंगलवार के दिन बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब चरमपंथियों और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ रहा है और शांति स्थिरता के सन्देश को बढ़ावा देने की नीति पर चलता है और हमेशा चलता रहेगा। इस संबंध में हम सऊदी वाले हमेशा एकजुट होकर खड़े होंगे और ऐसी घटना घटना के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Advertisement

oic

इसके अलावा खाड़ी सहयोग काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल डॉक्टर नायफ़ ने हॉलैंड के शहर दी हैग में एक चरमपंथी की तरफ से कुरान शरीफ का अपमान करने के कदम की कड़ी निंदा की है।

1683941 2016797763

डॉ नायफ़ ने एक बयान में कहा है कि इस तरह की हरकत ने दुनिया भर के मुसलमानों के जज्बात को ठेस पहुंचाया है। और यह कहीं से भी माफी के काबिल नहीं है।

उन्होंने विश्व भाईचारे से अपील की है कि वह इस तरह के ना काबिल कदम को रोकने के लिए अपने कर्तव्य को निभाएं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *