अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और सीआईए के प्रमुख माइक पॉम्पियो ने बताया कि सऊदी अरब के शाहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान विश्व स्तर पर इतिहास में एक बेहद नामचीन और उच्च स्तर के शख्सियत हैं।
अल अरबिया नेट की खबरों के मुताबिक उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने याददाश्त पर आधारित अपनी एक किताब नेवर गिव अ नींच में सऊदी अरब का ज़बरदस्त ज़िक्र किया है।
उनका कहना है कि सऊदी अरब देश के साथ उनका जो संबंध है वह अमेरिका की मीडिया को बुरा लगता था।
उन्होंने अपनी किताब अमेरिका की राजनीति और अमेरिका के अंदर और बाहर के सूत्रों के आधार पर तैयार की और यह किताब दिलचस्पी के साथ पढ़ी जा रही है। उन्होंने इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर दलीलें पेश किए हैं।
पोंपियो ने जोर देते हुए कहा है कि सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान क्रांति लेन वाले व्यक्ति हैं वह जल्द ही इस बात को साबित कर देंगे कि वह अपने दौर के सबसे महत्वपूर्ण नेता में से एक है और विश्व स्तर पर इतिहास रचने वाले व्यक्तित्व के मालिक भी हैं।
पोम्पीयों ने अक्टूबर 2018 में रियाद का दौरा करते वक्त यह बात कही थी कि सऊदी अरब के साथ हमारे संबंध ने अमिरिकी मीडिया को हद से ज्यादा झुंझलाहट में डाल दिया है।
ट्रम्प की तरफ से सऊदी अरब का दौरा करने की जिम्मेदारी को लेकर अपना विचार रखते हुए पोमपियो ने बताया कि उन्हें किसी ना किसी अंदाज से यह यकीन हो चला था की राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझसे जलन महसूस की थी
क्योंकि मैं वह व्यक्ति बन चुका था जिसने वॉशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम और ऐसे अन्य बुज़दिलों को जो ज़मीन की हकीकत से रिश्ता नही रखते हैं हैं सभी लोगो को गुस्से में डाल दिया है।