Connect with us

Saudi Arab

अमेरिका, सऊदी क्राउन प्रिंस इतिहास रचने वाले क्रांतिकारी व्यक्तित्व साबित होंगे

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 01T142304.003

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और सीआईए के प्रमुख माइक पॉम्पियो ने बताया कि सऊदी अरब के शाहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान विश्व स्तर पर इतिहास में एक बेहद नामचीन और उच्च स्तर के शख्सियत हैं।

अल अरबिया नेट की खबरों के मुताबिक उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने याददाश्त पर आधारित अपनी एक किताब नेवर गिव अ नींच में सऊदी अरब का ज़बरदस्त ज़िक्र किया है।

Advertisement

उनका कहना है कि सऊदी अरब देश के साथ उनका जो संबंध है वह अमेरिका की मीडिया को बुरा लगता था।

उन्होंने अपनी किताब अमेरिका की राजनीति और अमेरिका के अंदर और बाहर के सूत्रों के आधार पर तैयार की और यह किताब दिलचस्पी के साथ पढ़ी जा रही है। उन्होंने इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर दलीलें पेश किए हैं।

 

Advertisement

पोंपियो ने जोर देते हुए कहा है कि सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान क्रांति लेन वाले व्यक्ति हैं वह जल्द ही इस बात को साबित कर देंगे कि वह अपने दौर के सबसे महत्वपूर्ण नेता में से एक है और विश्व स्तर पर इतिहास रचने वाले व्यक्तित्व के मालिक भी हैं।

पोम्पीयों ने अक्टूबर 2018 में रियाद का दौरा करते वक्त यह बात कही थी कि सऊदी अरब के साथ हमारे संबंध ने अमिरिकी मीडिया को हद से ज्यादा झुंझलाहट में डाल दिया है।

 

Advertisement

ट्रम्प की तरफ से सऊदी अरब का दौरा करने की जिम्मेदारी को लेकर अपना विचार रखते हुए पोमपियो ने बताया कि उन्हें किसी ना किसी अंदाज से यह यकीन हो चला था की राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझसे जलन महसूस की थी

क्योंकि मैं वह व्यक्ति बन चुका था जिसने वॉशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम और ऐसे अन्य बुज़दिलों को जो ज़मीन की हकीकत से रिश्ता नही रखते हैं हैं सभी लोगो को गुस्से में डाल दिया है।

Advertisement