Connect with us

Yemen

अवैध रूप से घुसपैठ में मदद करने में, प्रवासी हुए गिरफ्तार

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 06T143553.947 e1646557603708

सऊदी अरब में असीर पुलिस प्रवक्ता के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि विशेष फोर्स के द्वारा अबहा शहर में सीमा सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने वाले यमन के लोगों को निवास प्रदान करने वाले मिस्र के एक नागरिक को गिर,फ्तार कर लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा गैरकानूनी प्रवासियों को संबंधित संस्थान और उन्हें निवास प्रदान करने वाले मिस्री व्यक्ति को पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया गया है।

 

प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि जो भी व्यक्ति सीमा शांति कानून का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है या इसमें किसी व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने की कोशिश करता है, उन्हें देश में यात्रा की सुविधा देता है या फिर किसी व्यक्ति को रहने के लिए जगह प्रदान करता है

Advertisement

1387736 1097598834

या ऐसी कोशिश करने में शामिल होता है या और भी किसी तरह से लोगों की ऐसी सहायता करता है उन्हें अवैध रूप से ठिकाना या और कोई चीज प्रदान करता है तो उसे 15 साल के लिए कैद की सजा और 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जाता है।

 

बयान में यह भी बताया गया है कि यात्रा की सुविधा देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी और रहने के लिए दिए गए ठिकाने को भी सरकार के द्वारा ज़ब्त कर लिया जाता है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि यह अपराध बेहद गम्भीर माना जाता है और इसमें इसमें शामिल होने वाले व्यक्ति को तुरंत ही गिर,फ्तार कर लिया जाता है।

Advertisement