सऊदी अरब में असीर पुलिस प्रवक्ता के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि विशेष फोर्स के द्वारा अबहा शहर में सीमा सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने वाले यमन के लोगों को निवास प्रदान करने वाले मिस्र के एक नागरिक को गिर,फ्तार कर लिया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा गैरकानूनी प्रवासियों को संबंधित संस्थान और उन्हें निवास प्रदान करने वाले मिस्री व्यक्ति को पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया गया है।
प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि जो भी व्यक्ति सीमा शांति कानून का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है या इसमें किसी व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने की कोशिश करता है, उन्हें देश में यात्रा की सुविधा देता है या फिर किसी व्यक्ति को रहने के लिए जगह प्रदान करता है
या ऐसी कोशिश करने में शामिल होता है या और भी किसी तरह से लोगों की ऐसी सहायता करता है उन्हें अवैध रूप से ठिकाना या और कोई चीज प्रदान करता है तो उसे 15 साल के लिए कैद की सजा और 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जाता है।
बयान में यह भी बताया गया है कि यात्रा की सुविधा देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी और रहने के लिए दिए गए ठिकाने को भी सरकार के द्वारा ज़ब्त कर लिया जाता है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि यह अपराध बेहद गम्भीर माना जाता है और इसमें इसमें शामिल होने वाले व्यक्ति को तुरंत ही गिर,फ्तार कर लिया जाता है।