Connect with us

Yemen

यमन में लगातार किए जा रहे हौसी हमले को बनाया जा रहा नाकाम

1048121 107393935

अरब लीग के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्क अल मलिकी द्वारा बताया गया कि यमन में मरीब मोर्चे पर हौसियों का एक और हवाई रक्षा प्रणाली खत्म कर दिया गया।

सऊदी अरब की एक न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यमन की फौज की तरफ से वीडियो क्लिप को जारी किया गया है। जिसमें हौसियों द्वारा भेजे गए बारूद भरे ड्रोन को तबाह करते हुए दिखाया गया है।

Advertisement

यह वाक़ेआ यमन की राजधानी सनआ के उत्तर पश्चिम में हज के नए स्थलों को आज़ाद कराने के बाद पेश आया है। इससे पहले यमन की फौज द्वारा एक और यमन की फौज द्वारा एक और बयान को जारी करते हुए दावा किया था कि हौसियों के गढ़ सादा में भी हौसियों का बारुद से भरा ड्रोन तबाह कर दिया गया, जिसकी वजह से लोगों को जान का नुकसान हुआ था।

Advertisement

यमन फौज द्वारा अपने बयान में कहा गया कि रक्षा प्रतिष्ठानों द्वारा सऊदी का नेतृत्व करने वाली अरब लीग की मदद से सादा के उत्तरपूर्वी जिले में बारूद भरे ड्रोन को तबाह कर दिया है। सादा का सबसे बड़ा जिला कताफ है। यमन की फौज अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही हौसियों के ड्रोन को रोक कर तबाह कर देने में कामयाब हो रही है।

यमन की फौज और मुराद जनजाति द्वारा एक संयुक्त बयान जारी करके बताया कि जबल मुराद के सैन्य ठिकानों पर हौसियों के हमले को नाकाम बना दिया गया।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *